Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिल्ली को मिला माडल स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 11:55 PM (IST)

    स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी ने मंगलवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णयों को धरातल पर उतारा और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। इस दौरान सिल्ली स्वास्थ्य केंद्र को माडल स्वास्थ्य केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया। इस कार्य में 5.3 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    Hero Image
    सिल्ली को मिला माडल स्वास्थ्य केंद्र, 5.3 करोड़ से बनेगा।

    राज्य ब्यूरो,रांची । स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी ने मंगलवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णयों को धरातल पर उतारा और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।

    इस दौरान सिल्ली स्वास्थ्य केंद्र को माडल स्वास्थ्य केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया। इस कार्य में 5.3 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के अनुरोध पर अंसारी ने सिल्ली प्रखंड अंतर्गत पतराहातू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को माडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने की स्वीकृति प्रदान की।

    केशव ने कहा कि यह अत्याधुनिक केंद्र गरीब एवं असहाय जनता के लिए वरदान साबित होगा। यहां सभी हाईटेक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगीं।

    माडल स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास भी करेंगे मंत्री

    मंत्री डा. इरफान अंसारी ने माडल स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करने की बात भी कही। दूसरी ओर, स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ शिक्षा को भी प्रोत्साहन देते हुए मंत्री डा. इरफान अंसारी पतरातू स्थित शहीद रघुनाथ महतो इंटर कालेज में प्रतिभा सम्मान सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर वे फर्स्ट डिवीजन से पास हुए सभी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। मंगलवार को इसी क्रम में अंसारी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि झारखंड का हर गांव और हर गरीब परिवार आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ सके।

    अपने कार्यालय में लंबित फाइलों का निपटारा करते हुए मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकारी मेडिकल कालेजों का निर्माण निर्धारित समय पर हर हाल में पूरा होना चाहिए। मंत्री ने कहा कि कार्य में देरी चिंता का विषय है।

    इसके लिए वे शीघ्र ही विभाग के अपर मुख्य सचिव, भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक, चीफ इंजीनियर एवं इंजीनियर-इन-चीफ के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो संवेदक समय पर कार्य पूरा नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।