कलयुगी बेटे ने चचेरे भाई के साथ मिलकर की पिता की हत्या, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह
गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के जोगीखुरा गांव में एक व्यक्ति की उसके बेटे और भतीजे ने मिलकर हत्या कर दी। मृतक सीताराम भुइयां शराब पीकर घर लौटा था जिसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर उसे मार डाला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

संवाद सूत्र, जागरण रंका (गढ़वा)। रंका थाना क्षेत्र के जोगीखुरा गांव में रविवार की रात एक कलियुगी बेटे ने अपने पिता की पहले लाठी डंडे से पीटकर अधमरा किया।
इसके बाद तेज धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की सूचना पर सोमवार के सुबह पहुंची रंका पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है।
वहीं हत्या के आरोपित मृतक के बेटे तथा भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस बाबत थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने बताया कि रंका थाना क्षेत्र के जोगीखुरा गांव निवासी 62 वर्षीय सीता राम भुइयां टीमन बाजार में आयोजित ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का मैच देख कर रास्ते में शराब पीकर घर लौटा था।
इसी बीच उसका मंझला बेटा रामप्रताप भुइयां तथा सीताराम का भतीजा ओमप्रकाश भुइयां जो पहले से ही दोनों शराब के नशे में चूर बताए गए। उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश की बेटी की पिछले कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी।
रामप्रताप तथा ओमप्रकाश के दिमाग में घर कर गया था कि उसकी सौतेली मां और पिता दोनों मिलकर ओमप्रकाश की बेटी को भूत लगा दिया है। पहले तो उसने सौतेली मां को मारने के लिए खोजा, संयोगवश वह घर से बाहर थी।
इसी बीच घर पहुंचे पिता से तू-तू मैं-मैं शुरू हुई एक दूसरे पर लाठी से वार शुरू हो गई। इसी क्रम में सीताराम को रामप्रताप तथा ओमप्रकाश ने पहले डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया।
बाद में तेज धारदार हथियार से उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया, जिससे सीताराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Dhanbad News: शक्की पति ने पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने उठाया ये कदम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।