Retired कर्नल से 2.98 करोड़ रुपये की ठगी में गुजरात से दो गिरफ्तार,लिंक पर क्लिक करते ही खुल गया खाता, फिर..
सीआइडी के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने रांची के एक सेवानिवृत्त कर्नल से 2.98 करोड़ रुपये की साइबर ठगी मामले में गुजरात से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में गुजरात के सूरत जिले के गरनिया भरत रामकुभाई व गोयनिया हार्दिकभाई करम सिंह शामिल हैं।

राज्य ब्यूरो, रांची। सीआइडी के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने रांची के एक सेवानिवृत्त कर्नल से 2.98 करोड़ रुपये की साइबर ठगी मामले में गुजरात से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में गुजरात के सूरत जिले के प्लेटिनम प्लाजा संस्थाना स्थित ग्राउंड फ्लोर में शाप नंबर 25 निवासी गरनिया भरत रामकुभाई व सूरत के ही रा हाउस संस्थाना स्थित 42 श्याम विला निवासी गोयनिया हार्दिकभाई करम सिंह शामिल हैं।
गिरफ्तारी में साइबर अपराध थाने की पुलिस को गुजरात पुलिस की साइबर सेल का पूरा सहयोग मिला। इनके पास से दो मोबाइल, तीन सिमकार्ड, दो एटीएम कार्ड, तीन चेकबुक बरामद किए गए हैं।
इस केस में पूर्व में एक गिरफ्तारी हुई थी। पूर्व में गिरफ्तार आरोपित दिनेश कुमार है, जो पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का रहने वाला था।
वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है। पुलिस ने उसके बैंक खाते को भी फ्रीज कराया था। ये सभी गिरफ्तारियां बैंक खातों के विश्लेषण के बाद हुईं हैं।
सेवानिवृत्त कर्नल ने 28 जुलाई को दर्ज कराई थी प्राथमिकी
सेवानिवृत्त कर्नल ने साइबर अपराध थाने में 28 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि टेलीग्राम एप पर संचालित ग्लोबल इंडिया साइट के लिंक एचटीटीपीएस://सीबीओई एंड क्यूडब्ल्यूवाइ-पेजेज-डीइवी/ को उन्होंने क्लिक किया था।
उक्त लिंक क्लिक करने पर शिकागो बोर्ड आफ आप्शंस एक्सचेंज (सीबीओई) में एक आनलाइन खाता खोल दिया गया।
इसके बाद उन्हें मेटल ट्रेडिंग में ऊंचे रिटर्न के झूठे वादों का प्रलोभन देकर निवेश के उद्देश्य से विभिन्न बैंक खाता में कुल दो करोड़ 98 लाख 66 हजार 750 रुपये को साइबर अपराधियों ने अवैध तरीके से हस्तांतरित कर लिया था।
बैंक खाते में एक दिन में क्रेडिट हुए हैं 1.68 करोड़ रुपये
साइबर अपराध थाने की पुलिस ने छानबीन में पाया है कि कांड में प्रयुक्त साइबर अपराधियों से जुड़े एक बैंक खाते में एक दिन में 1.68 करोड़ रुपये क्रेडिट हुए हैं।
उक्त खाता इंडसइंड बैंक में खाता नंबर 253529441992 में एक दिन में एक करोड़ 68 लाख 65 हजार 200 रुपये क्रेडिट हुआ है।
भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय से संचालित नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस खाते के विरुद्ध कर्नाटक में एक, उत्तराखंड व झारखंड में एक-एक शिकायतें यानी कुल तीन शिकायतें दर्ज हैं।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यूट्यूब, वाट्सएप, टेलीग्राम, गूगल एड्स के माध्यम से भेजे जाने वाले निवेश आफर से संबंधित विज्ञापन के लिंक पर क्लिक न करें।
लिंक के माध्यम से किसी भी वेब पोर्टल या एप्लिकेशन पर रजिस्टर करें। निवेश के नाम पर वाट्सएप, टेलीग्राम के माध्यम से मिलने वाले बैंक खाता, यूपीआइ आइडी में पैसे जमा न करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।