Indian Railway: 19 सितंबर तक नोवामुंडी में एनआइ कार्यों के कारण रद रहेगी 6 ट्रेनें
दक्षिण पूर्व रेलवे ने 6 ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है। जबकि एक जनशताब्दी एक्सप्रेस को एक घंटे कंट्रोल कर चलाएगी। वहीं रेलवे ने तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को दो से चार घंटे तक रिशेड्यूल कर चलाएगी। इसके अलावा रेलवे ने 15 एवं 16 सितंबर को प्लेटफार्म उपलब्ध नहीं होने के कारण ट्रेन नंबर 18416 पुरी-बड़बील एक्सप्रेस का ठहराव दो दिन नोवामुंडी स्टेशन में नहीं होगा।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले नोवामुंडी स्टेशन यार्ड में 13 से 19 सितंबर तक प्री एनआइ और एनआइ कार्य कर यार्ड मॉडिफिकेशन किया जाएगा।
इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने 6 ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है। जबकि एक जनशताब्दी एक्सप्रेस को एक घंटे कंट्रोल कर चलाएगी।
वहीं रेलवे ने तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को दो से चार घंटे तक रिशेड्यूल कर चलाएगी। इसके अलावा रेलवे ने 15 एवं 16 सितंबर को प्लेटफार्म उपलब्ध नहीं होने के कारण ट्रेन नंबर 18416 पुरी-बड़बील एक्सप्रेस का ठहराव दो दिन नोवामुंडी स्टेशन में नहीं होगा।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेंगी
- 13, 15, 16, और 19 सितंबर को ट्रेन नंबर 68019/68020 टाटा-गुआ-टाटा मेमू।
- 16 से 19 सितंबर तक ट्रेन नंबर 68125 टाटानगर - बड़बिल मेमू ।
- 17 से 20 सितंबर तक ट्रेन नंबर 68126 बड़बिल - टाटानगर मेमू ।
- 19 सितंबर को ट्रेन नंबर 68003/68004 टाटानगर - गुआ- टाटानगर मेमू ।
ये ट्रेनें कंट्रोल कर चलेंगी
15, 17 और 18 सितंबर को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 12021 हावड़ा - बड़बील जनशताब्दी एक्सप्रेस को एक घंटे तक सेक्शन में कंट्रोल कर चलाया जाएगा।
ये ट्रेनें रिशेड्यूल कर चलेंगी
- 17 और 18 सितंबर को ट्रेन नंबर 18415 बड़बिल - पुरी एक्सप्रेस को बड़बील स्टेशन से दो घंटे लेट से पुरी की ओर रवाना किया जाएगा।
- 19 सितंबर को ट्रेन नंबर 18415 बड़बिल - पुरी एक्सप्रेस को बड़बील स्टेशन से चार घंटे लेट से पुरी की ओर रवाना किया जाएगा।
- 19 सितंबर को ट्रेन नंबर 12021 हावड़ा - बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस को हावड़ा स्टेशन से तीन घंटे लेट से रवाना किया जाएगा।
- 19 सितंबर को ट्रेन नंबर 12022 बड़बिल - हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को बड़बिल स्टेशन से तीन घंटे लेट से रवाना किया जाएगा।
रोलिंग ब्लॉक को ले ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा
आद्रा मंडल में रोलिंग ब्लॉक कार्यों को लेकर ट्रेनों का परिचालन अगले कुछ दिनों तक प्रभावित रहेगा।
इस संबंध में रेल प्रबंधन ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार ट्रेन नंबर 68077/68078आद्रा–भागा–आद्रा मेमू पैसेंजर 19 और 21 सितंबर को रद रहेगी।
जबकि ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल–आद्रा–आसनसोल मेमू पैसेंजर का परिचालन 21 सितंबर को रद रहेगी। इसी तरह टाटानगर–आसनसोल–बाराभूम मेमू पैसेंजर (68056/68060) 16 सितम्बर को आद्रा स्टेशन से ही समाप्त और प्रारंभ होगी।
इस दौरान आद्रा–आसनसोल–आद्रा खंड में सेवा रद रहेगी। बर्धवान–हटिया–बर्धवान मेमू एक्सप्रेस (13503/13504) 16, 18, 19 एवं 21 सितम्बर को गोमो से समाप्त और प्रारंभ होगी।
इस अवधि में गोमो–हटिया–गोमो खंड में ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी। झारग्राम–धनबाद–झारग्राम एक्सप्रेस (18019/18020) 15 से 19 सितम्बर तथा 21 सितम्बर को बोकारो स्टील सिटी से समाप्त और प्रारंभ होगी तथा बोकारो–धनबाद–बोकारो खंड में सेवा रद रहेगी।
इसके अलावे बक्सर–टाटानगर एक्सप्रेस (18184) 21 सितम्बर को बक्सर से 90 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी। हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस (18036) 16 सितम्बर को हटिया से दो घंटे की देरी से खुलेगी।
जबकि धनबाद - बांकुड़ा मेमू (68088) 21 सितम्बर को धनबाद से 1 घंटे विलंब से चलेगी। वहीं 16, 17 और 20 सितंबर को टाटानगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटा हटिया एक्सप्रेस चांडिल, गुंडाबिहार, मुरी होते हुए हटिया तक चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।