Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bandamunda के पास 25 हजार वोल्ट का रेल वायर गिरा, 2 घंटे थमी रही ट्रेनों की रफ्तार, यात्री परेशान

    Updated: Tue, 13 Jan 2026 09:31 PM (IST)

    चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा स्टेशन के पास मंगलवार दोपहर ओएचई तार टूट गया। इससे 25 हजार वोल्ट की बिजली आपूर्ति बाधित हुई और ट्रेनों का परिचालन करीब ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    बंडामुंडा रेलवे स्टेशन के समीप डिस्चार्ज अप थ्रू' रेल लाइन के पास टूटकर गिरा ओवर हेड वायर।

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बंडामुंडा रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार को एक बड़ा तकनीकी व्यवधान सामने आया। यहां 'डिस्चार्ज अप थ्रू' रेल लाइन के पास ओवर हेड वायर (OHE) अचानक टूट कर गिर गया। इस घटना के कारण रूट पर ट्रेनों का परिचालन करीब दो घंटे तक पूरी तरह ठप रहा। 

    दोपहर 12 बजे हुई घटना 

    मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 12:00 बजे की है। बंडामुंडा एआरएम (ARM) कार्यालय के पास स्थित डिस्चार्ज अप थ्रू लाइन के किलोमीटर पोल संख्या 406/6E/1 के पास अचानक हाई-वोल्टेज ओएचई तार टूट गया। 


    तार टूटते ही सुरक्षा कारणों से सिस्टम ने बिजली की आपूर्ति काट दी, जिससे 25 हजार वोल्ट का करंट प्रवाहित होने वाले इस सेक्शन में ट्रेनों के पहिए जहां के तहां थम गए। 

    बड़ी दुर्घटना टली 

    गनीमत रही कि जिस समय तार टूटा, उस वक्त वहां से कोई ट्रेन तेज रफ्तार में नहीं गुजर रही थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। बिजली कटने के कारण रेल परिचालन ठप होने से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। 

    रेलकर्मियों ने तत्परता से संभाला मोर्चा 

    स्टेशन और ट्रेनों में बैठे यात्री अचानक परिचालन रुकने से असमंजस में पड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे का ट्रेक्शन (Traction) विभाग तुरंत हरकत में आया। 

    विशेषज्ञ रेलकर्मियों और इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टूटे हुए ओएचई तार को ठीक किया। 

    परिचालन हुआ सामान्य 

    दोपहर करीब 2:00 बजे मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद लाइन को दोबारा चार्ज किया गया और बिजली बहाल की गई। इसके बाद ही इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से शुरू हो सका। रेलवे प्रशासन अब इस बात की जांच कर रहा है कि अचानक तार टूटने का मुख्य कारण क्या था।