Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बनारसी पैलेस' अग्निकांड: पिकनिक मनाने गया था परिवार, घर से उठा धुएं का गुबार और मच गई अफरा-तफरी

    By Rahul hembromEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Tue, 13 Jan 2026 02:34 PM (IST)

    चक्रधरपुर की रिटायर्ड कॉलोनी में 'बनारसी पैलेस' दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। एलआईसी बिल्डिंग के सामने स्थित इस दुकान में लाखों रुपये की बन ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    चक्रधरपुर में बनारसी पैलेस में लगी आग को बुझाने का प्रयास करते दमकल कर्मी एवं स्थानीय लोग।‌

    जागरण संसू, चक्रधरपुर। कहते हैं हादसा कभी बताकर नहीं आता। चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत रेलवे गार्ड तपन कुमार चक्रवर्ती के परिवार के लिए सोमवार का दिन कुछ ऐसी ही दुखद यादें छोड़ गया। 
     
    जब पूरा परिवार साल की शुरुआत के जश्न में राजरप्पा में पिकनिक मना रहा था, तब पीछे चक्रधरपुर स्थित उनके घर और दुकान 'बनारसी पैलेस' को आग की लपटों ने अपनी आगोश में ले लिया।
     
    खिड़कियों से निकलता धुआं और दहशत का मंजर घटना चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र की रिटायर्ड कॉलोनी स्थित एलआईसी (LIC) बिल्डिंग के ठीक सामने की है। सुबह करीब 11:30 बजे का समय था, जब अचानक एक फ्लैट से काला और घना धुआं निकलने लगा। 
     
    इसी फ्लैट के एक हिस्से में 'बनारसी पैलेस' नामक साड़ियों और सूट की दुकान संचालित थी। धुएं का गुबार देखते ही एलआईसी बिल्डिंग में मौजूद कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। 

    घर में थे बुजुर्ग माता-पिता और नौकरानी  

    हादसे के वक्त स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई जब पता चला कि दुकान के पीछे वाले हिस्से में परिवार के बुजुर्ग माता-पिता और एक नौकरानी मौजूद हैं। परिवार के अन्य सदस्य सुबह ही पिकनिक के लिए राजरप्पा निकल गए थे। 
     
    स्थानीय लोगों को सबसे ज्यादा चिंता पीछे के कमरों में फंसे बुजुर्गों की थी। हालांकि, समय रहते लोगों ने मुस्तैदी दिखाई और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, जिससे एक बड़ा जानी नुकसान टल गया।
     
    लाखों की साड़ियां बनीं राख का ढेर घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। स्थानीय युवाओं और पड़ोसियों ने साहस का परिचय देते हुए दमकल कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने का काम शुरू किया। 

    शॉर्ट सर्किट ने दिया बड़ा जख्म

    घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखी लाखों रुपये की बेशकीमती बनारसी साड़ियां, सूट और महंगा फर्नीचर जलकर पूरी तरह राख हो चुका था।
     
    प्राथमिक जांच और प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आग लगने की मुख्य वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट है। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को भी दुकान के अंदर घुसकर सामान बचाने का मौका तक नहीं मिला। 
     
    तपन चक्रवर्ती को जब फोन पर इस तबाही की खबर मिली, तो परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। लाखों रुपये के निवेश से खड़ी की गई दुकान अब मलबे के ढेर में तब्दील हो चुकी है। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है और पूरे रिटायर्ड कॉलोनी क्षेत्र में शोक का माहौल है।

     

     

    image

    जली हुुई सामग्री।