Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 5 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों का सफर होगा आरामदायक

    Updated: Sun, 18 Jan 2026 05:30 AM (IST)

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने 18 से 23 जनवरी के बीच पांच ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है ताकि यात्रियों की भीड़ कम हो सके। वहीं, चक्रधरपुर रे ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गुजरने वाली एक ट्रेन में, रांची रेल मंडल से चलने वाली एक ट्रेन में और खड़गपुर रेल मंडल से गुजरने वाली तीन ट्रेनों में 18 से 23 जनवरी के बीच विभिन्न तिथियों में एक अतिरिक्त कोच लगा कर चलाने का निर्णय लिया है।

    ताकि इन ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से निपटा जा सके और इस कदम से सीटों की उपलब्धता बढ़ेगी और यात्रियों का सफर पहले से अधिक आरामदायक हो सकेगा।

    इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

    • 22 जनवरी को ट्रेन नंबर 18107 राउरकेला - जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
    • 23 जनवरी को ट्रेन नंबर 18611 रांची - बनारस एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
    • 18 से 23 जनवरी तक ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा - पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
    • 18 और 23 जनवरी को ट्रेन नंबर 12883 संतरागाछी -पुरूलिया रूपसि बंगला एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त नॉन एसी चेयर कार कोच लगेगी।
    • 18 और 23 जनवरी को ट्रेन नंबर 12884 पुरूलिया - संतरागाछी रूपसि बंगला एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त नॉन एसी चेयर कार कोच लगेगी।

    आज रद रहेंगी टाटानगर-बादामपहाड़, टाटा-राउरकेला मेमू सहित पांच ट्रेनें

    चक्रधरपुर रेल प्रशासन ने रविवार को दो जोड़ी टाटानगर-बादाम पहाड़ -टाटानगर मेमू का परिचालन और टाटानगर - राउरकेला मेमू का परिचालन भी रद कर दिया है।

    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 18 जनवरी को रेल प्रशासन चार घंटे का टीआरटी ब्लॉक लेकर टाटानगर और हलुदपुकुर स्टेशनों के बीच रेल लाइन में लगे पुराने स्लीपर को बदलने का कार्य करेगी। इस वजह से रेलवे ने रविवार को चार मेमू ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है।

    रद ट्रेनों में ट्रेन नंबर 68131/68132 टाटानगर -बादाम पहाड़ -टाटानगर मेमू और ट्रेन नंबर 68133/68134 टाटानगर-बादाम पहाड़ -टाटानगर मेमू शामिल है।

    जबकि रेक की कमी के कारण रेलवे ने रविवार को ट्रेन नंबर 68043टाटानगर- राउरकेला मेमू का परिचालन भी रद कर दिया है। मेमू ट्रेनों के रद होने से दैनिक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।