अटेंशन प्लीज! झारखंड के इन छोटे स्टेशनों पर भी रुका करेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें, पांच साल बाद हुआ एलान; चेक करें लिस्ट
चक्रधरपुर रेल मंडल के छोटे स्टेशनों पर कोरोना काल में बंद हुई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव 1 सितंबर से फिर शुरू होगा। दक्षिण पूर्व रेलवे ने 92 स्टेशनों पर यह सुविधा फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी जिन्हें लंबी दूरी की यात्रा के लिए बड़े स्टेशनों पर जाना पड़ता था।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बिसरा, बागडीही, सागरा, लोटापहाड़, कलुंगा, जराइकेला,गढपोस,भालुलता, बामड़ा, सोनाखान, पौसेइता, राजखरसांवा समेत अन्य छोटे स्टेशनों के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।
गंतव्य पर जल्दी पहुंचने के लिए अब परेशानी नहीं होगी। कोरोना काल में इन स्टेशनों में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था, जिसे कोरोना काल के पांच साल बाद 1 सितंबर से शुरू किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्र अधिकार के 92 छोटे स्टेशनों में रेलवे ने एक्सप्रेस समेत चार मेमू ट्रेनों का ठहराव अगले आदेश तक 1 सितंबर से प्रदान कर दिया है।
मालूम रहे कि कोरोना काल में रेलवे ने सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था। स्थिति थोड़ी सामान्य होने पर ट्रेनें पटरी पर आईं तो छोटे- छोटे स्टेशनों में एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज बंद कर दिया गया। सुविधा नहीं मिलने के कारण यात्री परेशान थे और रेल प्रशासन से नाराज भी। उन्हें लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए आसपास के बड़े स्टेशनों पर जाना पड़ रहा था।
इन स्टेशनों में ट्रेनों का होगा ठहराव
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस का राजखरसावां और बिसरा स्टेशनाें में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस का राजखरसावां और बिसरा स्टेशनाें में होगा ठहराव।
- 03 सितंबर से ट्रेन नंबर 22858 आनंद विहार संतरागाछी एक्सप्रेस का खानुडीह स्टेशन में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस का खानुडीह स्टेशन में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस का कांड्रा स्टेशन में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 18615 हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस का कांड्रा स्टेशन में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस का बिसरा और बस्ता स्टेशनाें में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का बिसरा और बस्ता स्टेशनाें में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस का बिसरा स्टेशन में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 18189 टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का बिसरा स्टेशन में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 18118 गुनुपुर-राउरकेला एक्सप्रेस का बागडीही स्टेशन में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला-गुनुपुर एक्सप्रेस का बागडीही स्टेशन में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस का सागरा, लोटापहाड़, कलुंगा, जराइकेला, गारपोस, बिसरा, भालूलता और बामड़ा स्टेशनाें में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस का सागरा, लोटापहाड़, कलुंगा, जराइकेला, गारपोस, बिसरा, भालूलता, बागडीही और बामड़ा स्टेशनाें में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 18110 एनएससी बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का सोनाखान, पौसेइता, लोटापहाड़, कलुंगा, जराईकेला,धुतरा और बिसरा स्टेशनों में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-एनएससी इतवारी एक्सप्रेस का सोनाखान, लोटापहाड़, कलुंगा, जराईकेला,धुतरा और बिसरा स्टेशनों में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 18012 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस का उलुबेरिया, गरबेटा, बौरिया और बागनान स्टेशनों में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस का पंसकुरा और गरबेटा स्टेशनों में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 13288 आरा-दुर्ग एक्सप्रेस का कांड्रा और बर्नपुर स्टेशनों में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस का कांड्रा बर्नपुर स्टेशनों में होगा ठहराव।
- 07 सितंबर से ट्रेन नंबर 12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस का बिष्णुपुर स्टेशन में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 12872 टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस का बागडीही स्टेशन में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेसका बागडीही स्टेशन में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 12814 टाटानगर-हावड़ा एक्सप्रेस का सरडीहा स्टेशन में होगा ठहराव।
- 01 सितंबर से ट्रेन नंबर 12813 हावड़ा-टाटानगर एक्सप्रेस का सरडीहा स्टेशन में होगा ठहराव।
- 03 सितंबर से ट्रेन नंबर 12444 आनंद विहार -हल्दिया एक्सप्रेस का खनुडीह स्टेशन में होगा ठहराव।
- 04 सितंबर से ट्रेन नंबर 12443 हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेसका खनुडीह स्टेशन में होगा ठहराव।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।