Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jharkhand: मालगाड़ी के वैगन का ताला तोड़कर होती थी चावल की चोरी, RPF ने 4 को किया गिरफ्तार; 101 बोरी चावल जब्त

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 02:42 PM (IST)

    चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा स्टेशन क्षेत्र में आरपीएफ ने मालगाड़ी से चावल चोरी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 101 बोरी चावल और तीन टाटा मैजिक वाहन बरामद हुए हैं। चोरों ने गोइलकेरा और महादेवशाल के बीच मालगाड़ी को रोककर चावल की बोरियां चुराई थीं। पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों का पता चलने की संभावना है।

    Hero Image

    आरपीएफ ने वाहनों को किया जब्त। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा स्टेशन क्षेत्र में मालगाड़ी से चावल चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा हुआ है। रेल सुरक्षा बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मौके से 101 बोरी चावल और तीन टाटा मैजिक वाहन बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना शुक्रवार की आधी रात की है, जब गोइलकेरा और महादेवशाल के बीच पोल संख्या 348/8 के पास बोकारो जाने वाली एक मालगाड़ी को चोरों ने वैक्यूम ड्रॉप कर रोक दिया। इसके बाद गिरोह के सदस्यों ने कई वैगनों का ताला तोड़कर चावल की बोरियां उतारनी शुरू कर दीं।

    लेकिन सूचना मिलते ही आरपीएफ मनोहरपुर के थाना प्रभारी आरके पांडे और एसआई जय नंदन मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने त्वरित छापेमारी की और चार लोगों को चोरी करते हुए पकड़ लिया।

    गिरफ्तार आरोपियों में तीन वाहन चालक शामिल हैं, जो चोरी किए गए चावल को टाटा मैजिक वाहनों पर लादकर चक्रधरपुर ले जाने की तैयारी में थे। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर गिरोह के कुछ सदस्य मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

    आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह के तार पहले की वारदातों से भी जुड़े हो सकते हैं। गौरतलब है कि 10 सितंबर को सोनुआ स्टेशन क्षेत्र में भी इसी तरह चोरों ने मालगाड़ी के तीन वैगनों का ताला तोड़कर 50 बोरी चावल की चोरी की थी।

    आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई से न केवल इस बार मालगाड़ी को बड़ी क्षति से बचा लिया गया, बल्कि चावल चोरी में शामिल चार लोगों को पकड़कर गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की गई है। जल्द ही पूछताछ में अन्य आरोपियों के नामों का खुलासा होने की संभावना है।