Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामदास सोरेन को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, श्रद्धांजलि देने पहुंची समर्थकों की भीड़

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 05:50 PM (IST)

    झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास घोड़ा बांधा पहुंच गया है। जहां उन्हें श्रद्धांजलि दने के लिए समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। इससे पहले मउभंडार में 33 मिनट तक पार्थिव शरीर रखा गया जहां हजारों ने दर्शन किए। उनका अंतिम संस्कार घोरबाधा स्थित पैतृक गांव में होगा।

    Hero Image
    पैतृक आवास घोड़ा बांधा पहुंचा रामदास का पार्थिव शरीर

    जागरण संवाददाता, घाटशिला। झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर आज सुबह दिल्ली से हवाई मार्ग से रांची गया। 

    रामदास सोरेन को आखिरी विदाई देते पुलिस के जवान

    धूमा कॉलोनी में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पार्थिव शरीर को सलामी देते जवान

    ramdas soren

    रामदास सोरेन के आवास पर पहुंची समर्थकों की भीड़

    ramdas soren supporter

    शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने को उमड़ी भीड़।

    ramdas soren dead body

    रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंची समर्थकों की भीड़

    ramdas soren dead body home

    पैतृक आवास घोड़ा बांधा पहुंचा रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर 

    ramdas soren dead body

    मऊ भंडार से अपने पैतृक आवास घोड़ा बांधा के लिए निकला मंत्री रामदास सोरेन का शव।

    ramdas soren supporter

    साकची स्थित झामुमो जिला कार्यालय के पास शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने को उमड़ी भीड़।

    रामदास सोरेन की पत्नी से मिलती विधायक सबिता महतो 

    arjun munda

    रामदास के आवास पर धर्मपत्नी संग पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा।

    ramdas soren people

    घोड़ाबांधा स्थित आवास पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार करते लोग।

    रामदास सोरेन के पार्थिव शव के इंतजार में मऊ भंडार में खड़े लोग। जागरण

    झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर घाटशिला के मऊभंडार ले जाते समय डिमना गोलचक्कर पहुंचा।

    इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पार्थिव शरीर के दर्शन किए। लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शनिवार को मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ रांची से घाटशिला ले जाया गया।

    इस दौरान रामदास सोरेन अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, तब तक तेरा नाम रहेगा जैसे नारे लगाए गए। मालूम हो कि पिछले शुक्रवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके पुत्र सोमेश सोरेन, राजू गिरी, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, डीडीसी नागेंद्र पासवान के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता वाहनों के काफिले के साथ चल रहे थे।

    श्रद्धांजलि देने जुटे लोग। जागरण 

    मऊभंडार ताम्र मैदान में अपने प्रिय नेता रामदास को श्रद्धांजलि देने जुटे कार्यकर्ता व शहरवासी। जागरण

    रामदास के आवास पर जुटे समर्थक। घर पर छाया मातम करीब तीन बजे तक पहुंचेगा शव। जागरण

    उसके बाद सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर को विधानसभा ले जाया जाएगा। जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद पार्थिव शरीर को सीधे सड़क मार्ग से उनके घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के घाटशिला-मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान लाकर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

    राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज झारखंड विधानसभा परिसर में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

    इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि रामदास सोरेन का असामयिक निधन राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है। राज्यपाल ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

    दिवगंत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को विधानसभा में श्रद्धा अंजलि देने पहुंचे राज्यपाल। जागरण

    राज्यपाल, स्पीकर, संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर, नेता प्रतिपक्ष बाबू लाल मरांडी, मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद महुआ माजी आदि ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

    10 फरवरी 2014 को मऊभंडार आईसीसी कंपनी गेट पर धरने पर बैठे विधायक रामदास सोरेन की दैनिक जागरण में 11 फरवरी के अंक में एकमात्र हमारे अखबार में छपी खबर की कटिंग।

    रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पहुंचा एयरपोर्ट से विधानसभा ले जाया गया। जागरण

    मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान पहुंचेगा। जागरण

    इसके बाद पार्थिव शरीर उनके घोरबाधा स्थित आवास पहुंचेगा। जहां पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार उनके पैतृक गांव घोरबाधा में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इधर, मऊभंडार में शोकसभा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुबह से ही तैयारी शुरू हो गई थी।

    ramdas soren House

    शिक्षा मंत्री का आवास

    दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के श्रद्धांजलि कार्यक्रम का मार्ग

    • सुबह 7:10 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से प्रस्थान (हवाई मार्ग से)।
    • सुबह 9:15 बजे बिरसा मुंडा रांची हवाई अड्डे से आगमन।
    • सुबह 9:30 बजे बिरसा मुंडा रांची हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से विधानसभा भवन के लिए प्रस्थान।
    • सुबह 9:45 बजे विधानसभा आगमन। जहाँ झारखंड सरकार के अध्यक्ष और अन्य लोग श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
    • सुबह 10:30 बजे विधानसभा रांची से प्रस्थान।
    • सड़क मार्ग से रामपुर रिंग रोड, बुंडू, खूंटी, चांडिल डिमना चौक, गालूडीह, घाटशिला होते हुए, दोपहर 12:30 बजे एचसीएल ग्राउंड, मऊभंडार पहुँचेंगे।

    विधानसभा स्तरीय श्रद्धांजलि सभा

    • दोपहर 1:30 बजे एचसीएल ग्राउंड, मऊभंडार से प्रस्थान।
    • दोपहर 2 बजे मंत्री आवास, घोड़ाबांधा, जमशेदपुर आगमन।
    • दोपहर 3 बजे मंत्री आवास से प्रस्थान (अंतिम संस्कार के लिए)।
    • दोपहर 3:30 बजे धूमा कॉलोनी आगमन (अंतिम दर्शन)
    • शाम 4 बजे धूमा कॉलोनी में राजकीय सम्मान और अंतिम संस्कार।

    झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अध्यक्ष ने कहा कि उनके निधन की खबर सुनकर उन्हें बहुत दुःख हुआ है।

    रवींद्रनाथ महतो ने कहा, "आज वे हमारे बीच नहीं रहे। उनके असामयिक निधन से हम सभी स्तब्ध हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उनके प्रियजनों को इस कठिन समय को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।"

    एसडीओ सुनील चंद्रा, ओपी प्रभारी पंकज महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत समेत झामुमो के वरिष्ठ नेता मऊभंडार ताम्र मैदान पहुंचे और शोकसभा को लेकर चर्चा की। लोग पार्थिव शरीर का दर्शन कर सकें और व्यवस्थित तरीके से अंतिम संस्कार कर सकें, इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।