शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग, सांसद जोबा माझी ने पीएम को लिखा पत्र
सिंघभूम की झामुमो सांसद जोबा माझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गुरुजी का जीवन गरीबों और समाज के उत्थान के लिए समर्पित था। उनका संघर्ष शोषण के खिलाफ था और उन्होंने झारखंड राज्य के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। सिंहभूम की झामुमो सांसद जोबा माझी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की है। इसे लेकर जोबा माझी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। सांसद जोबा माझी ने कहा है कि गुरु जी को भारत रत्न देना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पत्र में जोबा माझी ने कहा है कि आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी अब हमारे बीच नहीं रहे और इस समय पूरा राज्य आहत है और विचलित है। समाज के उत्थान के लिए, गरीबों को शोषण से मुक्ति के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष करने वाले मसीहा का जाना अपूरणीय क्षति है।
सांसद ने कहा कि गुरुजी का जीवन देश के लिए समर्पित रहा बाल्यकाल शोषण को समझने में बीता, युवावस्था महाजनों के साथ संघर्ष में और प्रौढ़ावस्था झारखण्ड के रूप में अलग राज्य के लिए आन्दोलन और अदालती लड़ाइयों में बीता, उन्हें सर्वदा सत्य का साथ मिला, विजयी मिली।
उन्होंने कहा कि बाल्यावस्था में पिता को महाजनों के शोषण की भेंट चढ़ते देखकर गुरु जी के जीवन की दिशा और लक्ष्य निर्धारित हो गई। संघर्ष के दिनों में अपने अनेक प्रियजनों और अपने ज्येष्ठ पुत्र को खोने के बावजूद कभी भी सत्य और गरीबों के लिए संघर्ष के मार्ग से विचलित नहीं हुए। यही कारण है कि उन्हें झारखण्ड का प्रणेता कहा जाता है, राज्य की जनता ''दिशोम गुरु'' मानती है।
माझी ने कहा कि राजनीतिक रूप से अनेक उतार-चढ़ाव के बावजूद देश व समाज के प्रति गुरुजी की प्रतिबद्धता के कारण उनका कद और सम्मान का पूरे देश में एक खास मुकाम है। अब समय है कि महान् भारत देश अपनी परम्पराओं के अनुसार सच्चे समाज-सुधारक, समाज के पिछड़े, गरीब व आदिवासी समाज के मसीहा, संघर्ष का पर्याय बन चुके दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और अपने इस वीर सपूत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान "भारत रत्न" से सम्मानित करने की कृपा जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।