Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Singhbhum News: शौच करने गई दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण, गाड़ी से कूदकर बचाई जान

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 01:03 PM (IST)

    सोनुआ थाना क्षेत्र के चमकपुर गांव से दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण का प्रयास किया गया। शौच के लिए घर से निकलीं लड़कियों को बदमाश छोटा हाथी वाहन में उठाकर ले गए। रास्ते में गाड़ी धीमी होने पर लड़कियां कूदकर भाग निकलीं और गोईलकेरा थाना क्षेत्र के गोटम्बा गांव पहुंचीं जहाँ उन्होंने सहिया के घर में शरण ली।

    Hero Image
    शौच करने गई नाबालिग लड़कियों का अपहरण

    संवाद सूत्र, सोनुआ (पश्चिम सिंहभूम)। सोनुआ थाना क्षेत्र के चमकपुर गांव से दो नाबालिग लड़कियों को अपहरण करने के प्रयास की घटना सामने आई है।

    बीती रात को दोनों नाबालिग लड़कियां अपने घर के पास शौच करने गई थी, इस दौरान बदमाश दोनों को उठाकर अपहरण कर छोटा हाथी वाहन से ले गए।

    बदमाश एक छोटा हाथी वाहन से दोनों लड़कियों को बैठाए थे और दूसरे वाहन में अपहरण करने वाले बदमाश बैठे थे।

    इस दौरान रास्ते में गाड़ी की गति धीमा होने पर दोनों लड़कियां गाड़ी से कूदकर भाग गई और गोईलकेरा थाना क्षेत्र गोटम्बा गांव पहुंची। दोनों लड़कियों ने इस गांव में सहिया के घर में रात भर शरण ली।

    घटना की सूचना मिलने पर आज सुबह स्थानीय मुखिया दिनेश बोयपाई वहां पहुंचे और दोनों लड़कियों को सोनुवा थाना पहुंचाया।

    फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें