रेलवे ने लंबे रूट की कई ट्रेनों को किया कैंसिल, 6 ट्रेनों का रूट भी बदला; एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट
चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 24 एक्सप्रेस ट्रेनें 30 अगस्त से 3 सितंबर तक रद रहेंगी क्योंकि बिलासपुर रेल मंडल में विकास कार्य चल रहा है। इसके अतिरिक्त 6 लंबी दूरी की ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जाएगा। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसकी सूचना जारी कर दी है। यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा और कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए लिया गया है।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। बिलासपुर रेल मंडल विकाश कार्यों के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने 30 अगस्त से लेकर 03 सितंबर के बीच चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 24 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालनन रद कर दिया है, जबकि लंबी दुरी की 6 एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाने का निर्णय ले लिया है।
इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है। ज्ञात होकि रद ट्रेनें उसी दिन या फिर एक दिन बाद चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरती है।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेंगी-
- 30 अगस्त से लेकर 02 सितंबर तक टाटा से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 31 अगस्त से लेकर 03 सितंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 3 सितंबर काे टाटा से चलने वाली ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 3 सितंबर काे इतवारी से चलने वाली ट्रेन नंबर 18110 इतवारी -टाटानगर एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 30 अगस्त को सांतरागाछी से चलने वाली 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 01 सितंबर को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 31 अगस्त को कामख्या से चलने वाली 22512 कामख्या – एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 02 सितंबर को एलटीटी मुंबई से चलने वाली 22511 एलटीटी मुंबई – कामख्या एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 29 अगस्त और 01 सितंबर को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद रहेगी ।
- 31 अगस्त और 03 सितंबर को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद रहेगी ।
- 30 अगस्त उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 31 अगस्त को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 30 अगस्त को मालदा टाउन से चलने वाली 13425 मालदा टाउन - सूरत एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 01 सितंबर को सूरत से चलने वाली 13425 सूरत - मालदा टाउन एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 28 अगस्त को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 29 और 30 अगस्त को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद रहेगी ।
- 29 अगस्त को वास्को-द-गामा से चलने वाली 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 01 सितंबर को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 29 अगस्त काे बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 31 अगस्त काे पटना से चलने वाली 22843 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 02 सितंबर को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा - सीएसएमटी मुंबई एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 03 सितंबर को सीएसएमटी मुंबई से चलने वाली 12261 सीएसएमटी मुंबई - हावड़ा एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 29 अगस्त को कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 31 अगस्त को शालीमार से रवाना होने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद रहेगी।
ये ट्रेनें डायर्वट रूट से चलेंगी:
- 30 अगस्त को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस डायवर्ट रूट झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर पुणे तक चलेगी।
- 01 सितंबर को पुणे से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस डायवर्ट रूट रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर हावड़ा तक चलेगी।
- 31 अगस्त और 02 सितंबर को सीएसएमटी मुंबई से रवाना होने वाली 12261 सीएसएमटी मुंबई -हावड़ा एक्सप्रेस डायवर्ट रूट रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर हावड़ा तक चलेगी।
- 29 अगस्त और 01 सितंबर को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा - सीएसएमटी मुंबई एक्सप्रेस डायवर्ट रूट झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर सीएसएमटी मुंबई तक चलेगी।
- 30 अगस्त और 01 सितंबर को कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस डायवर्ट रूट रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर शालीमार तक चलेगी।
- 01और 03 सितंबर को शालीमार से रवाना होने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस डायवर्ट रूट झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर कुर्ला मुंबई तक चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।