Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरे का कहर! पश्चिमी सिंहभूम में हाइवा और स्कूल बस के बीच भीषण टक्कर, दोनों ड्राइवर समेत कई बच्चे घायल

    By SUDHIR KUMAR PANDEYEdited By: Krishna Bahadur Singh Parihar
    Updated: Sat, 22 Nov 2025 12:01 PM (IST)

    आज सुबह घने कोहरे के कारण एक स्कूल बस और हाईवा ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालकों को भी चोटें आई हैं। घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है। कोहरे के कारण सड़क सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

    Hero Image

    स्कूल बस के बीच भीषण टक्कर। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, जगन्नाथपुर/जैंतगढ़। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामतीर्थ नदी के समीप मनिकपुर गांव के सामने शनिवार सुबह एक निजी स्कूल बस और हाईवा के बीच जोरदार सीधी टक्कर हो गई।

    हादसा सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच होने की बात सामने आई है। घटना के समय इलाके में घना कुहासा छाया हुआ था, जिसके कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी। प्रारंभिक अनुमान है कि कुहासे ने ही दुर्घटना को जन्म दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और हाईवा दोनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बस में सवार निजी स्कूल के कई छात्र भी घायल बताए जा रहे हैं।

    स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को उड़ीसा स्थित चम्पुआ अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण राहत कार्य में जुट गए। जगन्नाथपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सबसे पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। पुलिस दुर्घटना के वास्तविक कारण की जांच कर रही है।

    बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस नोवामुंडी इंटर कॉलेज की है, जो प्रतिदिन की तरह छात्रों को लेकर कॉलेज जा रही थी। हादसे के बाद छात्रों और अभिभावकों में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है और जल्द ही दुर्घटना के कारणों का स्पष्ट पता चलने की उम्मीद है।