Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए खुशखबरी, चक्रधरपुर से होकर चलेंगी तीन पूजा स्पेशल ट्रेनें; जानें शेड्यूल

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 10:42 AM (IST)

    त्योहारी सीजन को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें टाटा नगर राउरकेला और झारसुगुड़ा होकर गुजरेंगी। संतरागाछी-अजमेर पोदनूर-बरौनी और कोयंबटूर-धनबाद के लिए ये स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी।

    Hero Image
    चक्रधरपुर रेल मंडल हो कर चलेगी तीन पूजा स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। त्योहारी सीज़न के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटा नगर, राउरकेला और झारसुगुड़ा होकर तीन पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोसना कर दी है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    08611/08612 संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी स्पेशल

    ट्रेन नंबर 08611 संतरागाछी-अजमेर स्पेशल 22 सितंबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को संतरागाछी स्टेशन से 19:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 15:00 बजे अजमेर पहुंचेगी।

    वापसी में ट्रेन नंबर 08612 अजमेर-संतरागाछी स्पेशल 25 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को अजमेर स्टेशन से रात 11:40 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन दोपहर 16:00 बजे संतरागाछी पहुंचेगी।

    स्पेशल ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, पुरुलिया, मुरी, रांची और लोहरदगा स्टेशनों पर होगा

    06055/06056 पोदनूर-बरौनी-पोदनूर स्पेशल

    ट्रेन नंबर पोदनूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन दिनांक 06 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पोदनूर से सुबह 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन दोपहर 14:30 बजे बरौनी पहुंचेगी।

    वापसी में ट्रेन नंबर 06056 बरौनी-पोदनूर स्पेशल ट्रेन दिनांक 09 सितंबर से 02 दिसम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से रात 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और चौथे दिन अहले सुबह 03:45 बजे पोदनूर पहुंचेगी।

    इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में झारसुगुड़ा, राउरकेला, नुआगांव, हटिया, रांची, मुरी और बोकारो स्टील सिटी स्टेशनों पर दिया गया है ।

    06063/06064 कोयंबटूर-धनबाद-कोयंबटूर विशेष

    ट्रेन नंबर 06063 कोयंबटूर-धनबाद विशेष ट्रेन 05 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को कोयंबटूर से 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08:30 बजे धनबाद पहुंचेगी।

    वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 06064 धनबाद-कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन दिनांक 08 सितंबर से 01 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार को धनबाद से सुबह 06:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 03:45 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी।

    यह स्पेशल ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी और बोकारो स्टील सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।