Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ महा पर्व को ले यात्रियों को रेलवे ने दिया तोहफा, चक्रधरपुर रेल मंडल होकर चलेंगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:36 PM (IST)

    दुर्गा पूजा दीपावली और छठ महा पर्व में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला और झारसुगुड़ा एवं चक्रधरपुर स्टेशन होते हुए तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया है। हर साल त्यौहारों पर घर जाने वालों की संख्या में भारी इजाफा होता है।

    Hero Image
    दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ महा पर्व में चक्रधरपुर रेल मंडल होकर चलेंगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें।

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर । दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ महा पर्व में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला और झारसुगुड़ा एवं चक्रधरपुर स्टेशन होते हुए तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल त्यौहारों पर घर जाने वालों की संख्या में भारी इजाफा होता है। नियमित ट्रेनों में सीटें महीनों पहले ही फुल हो जाती हैं और कई यात्रियों को सफर के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    ऐसे में यह विशेष व्यवस्था यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का बेहतर विकल्प प्रदान करेगी।इस स्पेशल ट्रेन की सुविधा से त्योहार पर अपने परिवार से मिलने वाले यात्रियों की परेशानी कम होगी और उन्हें भीड़भाड़ से राहत मिलेगी। 

    रेलवे का यह फैसला यात्रियों की मांग को देखते हुए लिया गया है, ताकि वे त्योहार के समय समय पर घर पहुंचकर सुरक्षित यात्रा का आनंद उठा सकें और यात्री अभी से ही अपने अपने टिकट का कन्फर्मेशन करा सके। तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।

    19 और 20 अक्टूबर को चलेगी दुर्ग-पटना दिवाली स्पेशन ट्रेन

    ट्रेन संख्या 08795 दुर्ग-पटना स्पेशल 19 अक्टूबर को रवाना होगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08796 पटना-दुर्ग स्पेशल 20 अक्टूबर को पटना से दुर्ग के लिए चलेगी।

    दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से दोपहर 02:50 बजे रवाना होगी और झारसुगुड़ा स्टेशन रात 09:45 बजे, राउरकेला स्टेशन रात 11:05 बजेऔर पटना अगले दिन शाम 04:30 बजे पहुंचेगी।

    वहीं वापसी में पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से शाम 06:10 बजे रवाना होकर राउरकेला स्टेशन सुबह 11:25 बजे, झारसुगुड़ा स्टेशन दोपहर 02:23 बजे और दुर्ग जंक्शन पर रात 11:20 बजे पहुंचेगी।

    इन ट्रेनों में कुल 18 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 2 एसएलआर, 5 सामान्य, 8 स्लीपर, 2 एसी थ्री और 1 एसी टू कोच शामिल होंगे।

    गोंदिया से चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 

    ट्रेन संख्या 08897 गोंदिया-पटना स्पेशल गोंदिया स्टेशन से दोपहर 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और झारसुगुड़ा स्टेशन रात 08:30 बजे, राउरकेला स्टेशन रात 10:15 बजेऔर पटना अगले दिन सुबह 11:00 बजे पहुंचेगी।

    वापसी में ट्रेन संख्या 08898 पटना-गोंदिया स्पेशल पटना से शाम 06:10 पर चलकर दूसरे दिन राउरकेला स्टेशन सुबह 11:25 बजे, झारसुगुडा दोपहर 02:30 बजे और तीसरे दिन अलसुबह 03:00 बजे गोंदिया पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन में पांच सामान्य, आठ स्लीपर, दो थर्ड एसी व एक सेकंड एसी का कोच जुड़ेगा।

    27 से चलेगी इतवारी - शालीमार - इतवारी दुर्गा पूजा स्पेशल

    ट्रेन संख्या 08865 इतवारी -शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन से 27 सितंबर से 01अक्टूबर तक चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 08866 शालीमार- इतवारी पूजा स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगी।

    ट्रेन संख्या 08865 इतवारी -शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन इतवारी स्टेशन से शाम 05:10 बजे खुलेगी और राउरकेला दूसरे दिन सुबह 05:40 बजे , चक्रधरपुर 07:15 बजे, टाटानगर सुबह 08:00 बजे और शालीमार स्टेशन दोपहर 02:00 बजे पहुंचेगी।

    वापसी में ट्रेन संख्या 08866 शालीमार- इतवारी पूजा स्पेशल ट्रेन शालीमार स्टेशन से शाम 06:00 बजे रवाना हाेगी और टाटानगर रात 10:22 बजे, चक्रधरपुर रात 11:15 बजे राउरकेला रात 12:50 बजे और इतवारी स्टेशन दूसरे दिन दोपहर 03:35 बजे पहुंचेगी।