Bandamunda Rail Yard: एक ही मालगाड़ी 11 घंटे में तीन बार हुई डीरेल, रेल महकमे में मचा हड़कंप
चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा रेल यार्ड में एक मालगाड़ी 11 घंटे के भीतर तीन बार पटरी से उतर गई। पहली घटना बुधवार रात हुई जिसके बाद गुरुवार सुबह दो और घटनाएं हुईं। बार-बार हो रहे डिरेलमेंट से रेलवे अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है और रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा रेल यार्ड में बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक मात्र 11 घंटे के भीतर एक ही मालगाड़ी तीन-तीन बार डीरेल हो गई।
यह पूरा घटनाक्रम महज दो किलोमीटर के बीच घटित हुआ। जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीबन 08:30 बजे बंडामुंडा रेल यार्ड के पी-केबिन से बिसरा की ओर जा रही एक मालगाड़ी का दो डिब्बा अचानक पटरी से उतर गया।
आनन-फानन में कैरेज एंड वैगन शॉप और इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। देर रात तक चले रेस्क्यू के बाद कोच को पुनः पटरी पर चढ़ाया गया।
पहली घटना के महज कुछ घंटे बाद ही गुरुवार की अहले सुबह करीबन 03:30 बजे उक्त मालगाड़ी को विभागीय जांच के लिए बंडामुंडा डीजल शेड की ओर ले जाया जा रहा था। लेकिन हादसे वाली जगह से मात्र 100 मीटर दूर पहुंचते ही मालगाड़ी का एक और डिब्बा फिर से पटरी से उतर गया।
जिस कारण रेल कर्मियों को एक बार फिर राहत कार्य में जुटना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार सुबह 7:00 बजे तक मालगाड़ी को फिर से पटरी पर लाया गया। लेकिन जब इसे आगे बढ़ाया गया तो केवल एक किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बंडामुंडा एन-केबिन के पास मालगाड़ी के तीन और डिब्बे पटरी से उतर गए।
लगातार तीसरे हादसे ने रेल अधिकारियों और कर्मियों की चिंता को कई गुना बढ़ा दिया। लगातार तीन बार डीरेलमेंट की घटना के बाद कैरेज एंड वैगन तथा इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे। मौके पर तैनात अधिकारी एक बार फिर से राहत कार्य में जुट गए और आखिरकार गुरुवार दोपहर करीबन 02:30 बजे मालगाड़ी को किसी तरह बंडामुंडा डीजल शेड तक पहुंचाया गया।
एक ही मालगाड़ी का तीन-तीन बार डीरेल होना चक्रधरपुर रेलमंडल समेत पूरे दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैक की हालत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।