सर्दियों के लिए खोज रहे हैं परफेक्ट ड्रिंक, तो इस बार ट्राई करें ये मसाला हॉट चॉकलेट
सर्दियों के मौसम में अक्सर कुछ गर्म खाने या पीने का मन करता है। ऐसे में अगर आप कुछ बढ़िया और जल्दी बनने वाला ड्रिंक तलाश रहे हैं, तो मसाला हॉट चॉकलेट एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। इसे बनाना जितना आसान है, उतना ही स्वादिष्ट इसका स्वाद है। आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी-
.webp)
कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
- 2 कप दूध
- 4 इलायची
- 4-5 लौंग
- 1-2 बड़ी दालचीनी स्टिक
- 4 बड़े चम्मच कोको पाउडर
- 2 चम्मच चीनी
विधि :
- सबसे पहले एक पैन में दूध और साबुत मसाले डालकर उबलने दें।
- फिर उबाल आने से ठीक पहले, आंच धीमी कर दें और ढक्कन लगाकर 2-3 मिनट तक पकाएं।
- अब कोको पाउडर और चीनी डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
- फिर इसे एक मिनट तक उबलने दें, आंच बंद कर दें और गरमागरम सर्व करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।