Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनभर स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग रखेंगे 5 Morning Skincare Tips, चेहरे की चमक देख लोग पूछेंगे सीक्रेट

    Updated: Sun, 25 May 2025 09:25 PM (IST)

    क्या आप भी अपनी त्वचा को दिनभर तरोताजा और ग्लोइंग बनाए रखना चाहते हैं? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम कुछ ऐसे Morning Skincare Tips आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाने से न सिर्फ चेहरे की चमक दोगुनी हो जाएगी बल्कि आपको देखकर लोग भी चेहरे की इस रौनक के पीछे की वजह पूछेंगे। आइए जानें।

    Hero Image
    त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी रखेंगे 5 Morning Skincare Tips (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर किसी की चाहत होती है कि उसकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग रहे, लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में आसानी से ऐसा हो नहीं पाता। ऐसे में, अगर आप भी अपने चेहरे की चमक दिखकर लोगों को हैरत में डालना चाहते हैं, तो सुबह के ये 5 आसान स्किनकेयर टिप्स (Morning Skincare Tips) आपके लिए ही हैं। ये नुस्खे न केवल आपकी त्वचा को पोषण देंगे बल्कि उसे अंदर से हेल्दी और शाइनी भी बनाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुनगुने पानी से करें दिन की शुरुआत

    सुबह उठते ही एक गिलास गुनगुने पानी में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाकर पिएं। यह सिर्फ आपके शरीर को डिटॉक्सिफाई नहीं करता, बल्कि आपकी त्वचा को अंदर से साफ और चमकदार बनाने में भी मदद करता है। नींबू में मौजूद विटामिन-सी त्वचा की रंगत सुधारता है और उसे ग्लोइंग बनाता है। वहीं, पानी आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखता है, जिससे वह ड्राई और बेजान नहीं दिखती।

    जेंटल क्लींजर से करें चेहरे की सफाई

    सुबह उठकर अपने चेहरे को किसी जेंटल (माइल्ड) क्लींजर से धोएं। रात भर में आपकी त्वचा पर जमा गंदगी और ऑयल को साफ करना जरूरी है। ऐसे में, क्लींजर ऐसा चुनें जो आपकी स्किन टाइप के मुताबिक हो और उसे ड्राई न बनाए। हार्श साबुन या क्लींजर से बचें, क्योंकि वे स्किन के नेचुरल ऑयल को छीन सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- गर्मियों में सनबर्न और टैनिंग से हैं परेशान, तो राहत पाने के लिए लगाएं Aloe Vera Gel के 5 फेस मास्क

    सही टोनर का इस्तेमाल

    चेहरा धोने के बाद एक अच्छा टोनर लगाएं। टोनर स्किन के पीएच बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है और पोर्स को टाइट करता है। बता दें, यह आपकी स्किन को अगले स्किनकेयर स्टेप्स के लिए तैयार करता है। ऐसे में, आप गुलाब जल या खीरे के अर्क वाला टोनर आपकी त्वचा को तरोताजा और शांत महसूस कराएगा। इसके लिए एक कॉटन पैड पर लेकर टोनर लेकर हल्के हाथों से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

    सीरम करेगा कमाल

    अपनी त्वचा की जरूरतों के हिसाब से एक अच्छा सीरम लगाएं। अगर आपको चमक चाहिए तो विटामिन-सी सीरम बहुत अच्छा है। अगर त्वचा ड्राई है तो हायलूरोनिक एसिड वाला सीरम चुनें। सीरम में एक्टिव्स होते हैं जो स्किन प्रॉब्लम्स को टारगेट करते हैं और उसे गहराई से ट्रीट करते हैं। आप सीरम की कुछ बूंदें लेकर हल्के हाथों से स्किन पर अप्लाई करें और इसे सूखने के लिए छोड़ दें।

    मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन

    आखिर में, अपनी स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें। मॉइस्चराइजर स्किन को हाइड्रेट रखता है और उसे बाहरी प्रदूषण से बचाता है। इसके बाद, सबसे जरूरी स्टेप है सनस्क्रीन लगाना। भले ही बादल हों या आप घर के अंदर हों, सूरज की हानिकारक यूवी किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसे में, कम से कम SPF 30 वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं, जो आपकी त्वचा को एंटी-एजिंग बेनिफिट्स के साथ टैनिंग से भी बचाएगा।

    यह भी पढ़ें- बढ़ती उम्र थाम देती हैं फेशियल एक्सरसाइज, जवां रहने के लिए आप भी करें ट्राई

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।