ये 5 सिंपल फूड्स रखेंगे आपको सालों साल जवां, नहीं आएगी चेहरे पर एक भी झुर्री! बना लें डाइट का हिस्सा
हमारे खान-पान का असर हमारी स्किन पर भी नजर आता है। इसलिए डाइट में ऐसे फूड्स (Foods for Younger Looking Skin) को शामिल करना चाहिए जो स्किन को जवां और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करें। इन फूड्स में एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज होते हैं जो झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करते हैं। आइए जानें वे कौन से फूड्स हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा में झुर्रियां, बालों का सफेद होना और शरीर में एनर्जी की कमी होने जैसी कई परेशानियां होने लगती हैं। हालांकि, हेल्दी डाइट और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर हम लंबे समय तक जवां और स्वस्थ रह सकते हैं। जी हां, कुछ फूड्स (Foods for Anti-Ageing) भी आपको जवां बनाए रखने में मदद करते हैं। इनमें एंटी-एजिंग गुण कूट-कूटकर भरे होते हैं और शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 4 फूड्स के बारे में जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करके आप लंबी उम्र तक जवां दिख सकते हैं।
टमाटर (Tomato)
टमाटर न केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि यह त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद लाइकोपीन स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और झुर्रियों को कम करता है। साथ ही, यह दिल की बीमारियों और कैंसर के खतरे को भी कम करने में मदद करता है। इसलिए अपनी डाइट में टमाटर को जरूर शामिल करें। आप इसे कई तरीकों से अपने खाने का हिस्सा बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: वक्त से पहले बुढ़ापे के करीब ले जाती है कोलेजन की कमी, जानें इसे बढ़ाने के लिए कैसी रखें डाइट
हल्दी (Turmeric)
हल्दी को "गोल्डन स्पाइस" कहा जाता है, क्योंकि इसमें करक्यूमिन होता है, जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। यह शरीर की सूजन को कम करती है, त्वचा को ग्लोइंग बनाती है और दिमाग की सेहत के लिए भी फायदेमंद है। इसलिए दूध में हल्दी मिलाकर पीना और या सुबह के समय हल्दी वाला पानी पीना भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
दही (Curd/Yogurt)
दही प्रोबायोटिक्स का एक बेहतरीन सोर्स है, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। अच्छी पाचन क्रिया शरीर को स्वस्थ रखने और त्वचा को निखारने में मदद करती है। दही में मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाता है और बढ़ती उम्र के लक्षणों को धीमा करता है। इसलिए अपनी डाइट में दही को जरूर शामिल करें। रोजाना एक कटोरी दही खाने से आपकी पूरी सेहत को काफी फायदा मिल सकता है।
ग्रीन टी (Green Tea)
ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, जो शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं और मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करते हैं। इसमें मौजूद पॉलीफेनॉल्स स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं और वजन घटाने में भी मदद करते हैं। इसलिए रोजाना ग्रीन टी पीने से स्किन तो हेल्दी रहती ही है। साथ ही, लिवर को भी काफी फायदा मिलता है।
यह भी पढ़ें: रूखे बेजान हैं बाल और स्किन पर भी नजर आती है डलनेस? रोजाना खाएं 5 चीजें; चंद दिनों में होगा कायापलट
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।