Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर सिल्वर जूलरी को साफ करने के लिए ट्राई करें ये 5 आसान उपाय, दिखेंगे नए जैसे चमकदार

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:27 AM (IST)

    क्या आपकी भी चांदी की जूलरी (Silver Jewellery) काली पड़ गई है? अगर हां तो घबराइए मत इसे आसानी से साफ किया जा सकता है। दरअसल हवा की नमी और पसीने के कारण चांदी की जूलरी पर कालापन जमने लगता है। लेकिन कुछ सुरक्षित नुस्खों से आप इन्हें घर पर ही नए जैसा चमका सकते हैं।

    Hero Image
    कैसे रखें अपनी चांदी की जूलरी को नए जैसा? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल सिल्वर जूलरी (Silver Jewellery) का क्रेज काफी बढ़ चुका है। ट्रेडिशनल आउटफिट्स या इंडो-वेस्टर्स स्टाइल के लिए लड़कियां ज्यादातर चांदी की जूलरी ही पसंद करती हैं। हालांकि, समय के साथ ये सिल्वर जूलरी हवा, नमी और पसीने के कारण इनकी चमक कम होने लगती है और ये काले पड़ने लगते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन घबराइए नहीं, क्योंकि आप अपने कीमती सिल्वर जूलरी को घर बैठे ही कुछ आसान घरेलू नुस्खों से चमकता हुआ नए जैसा बना सकती हैं। आइए जानते हैं सिल्वर जूलरी को साफ करने के लिए कुछ सुरक्षित और आजमाए हुए तरीके (Tips to Clean Silver Jewellery)।

    बेकिंग सोडा और एल्युमीनियम फॉयल

    यह तरीका गहरे दाग-धब्बों को साफ करने का सबसे असरदार उपाय है। इसके लिए एक कटोरे में एल्युमीनियम फॉयल बिछा दें। फॉइल की चमकदार साइड को ऊपर की तरफ रखें। इसके बाद उस पर अपने सिल्वर आइटम रख दें और अब उसमें बेकिंग सोडा और नमक डालें।

    फिर गर्म पानी डालकर इसे ढक दें। आप देखेंगे कि पानी में बुलबुले उठ रहे हैं और फॉयल पर काले रंग के निशान दिखाई देने लगेंगे। यह कालापन आपके जूलरी से उतर रहा है। इसे 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। पानी से निकालकर साफ पानी से धो लें और मुलायम कपड़े से पोंछकर चमका दें।

    टूथपेस्ट का इस्तेमाल

    टूथपेस्ट एक हल्के अब्रेसिव की तरह काम करता है, जो हल्के दागों को हटाने के लिए बहुत अच्छा है। सबसे पहले एक मुलायम वाला टूथब्रश या कपड़ा लें। उस पर थोड़ा-सा सादा सफेद टूथपेस्ट लगाएं। जेल वाले टूथपेस्ट का इस्तेमाल न करें। अब अपने जूलरी को हल्के हाथों से रगड़ें और इसे पानी से धो लें और सूखे कपड़े से पोंछकर चमकाएं। ध्यान रखें कि ज्यादा जोर से जूलरी को न रगड़ें।

    खाने का सोडा और सिरका

    यह कॉम्बिनेशन भी बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट का काम करता है। सबसे पहले एक कटोरी में ½ कप सिरका लें और उसमें 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इस मिश्रण में अपने सिल्वर आइटम्स को 2-3 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। बाद में निकालकर साफ पानी से धो लें और सुखा लें।

    दही या मलाई से सफाई

    यह तरीका नाजुक और पॉलिश किए हुए जूलरी के लिए बेहतर है। बस अपने सिल्वर आइटम को थोड़ी सी दही या मलाई में लगभग 5-10 मिनट के लिए डुबोकर रखें। एक मुलायम टूथब्रश की मदद से हल्के से ब्रश करें। फिर गुनगुने पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें।

    कुछ जरूरी सावधानियां और टिप्स

    • नाजुक जूलरी- अगर आपके जूलरी में मोती, कोरल, ओपल या अन्य नाजुक पत्थर जड़े हैं, तो इन तरीकों को उन पर सीधे न आजमाएं। पहले एक छोटे से हिस्से पर टेस्ट कर लें।
    • रगड़ें नहीं- जूलरी को साफ करते समय जोर से रगड़ने से बचें, इससे खरोंच आ सकती हैं।
    • सूखा रखें- सफाई के बाद जूलरी को हमेशा अच्छी तरह सुखा लें ताकि नमी बची न रहे।
    • स्टोर करने का तरीका- सिल्वर जूलरी को हमेशा एयरटाइट बैग या अलग-अलग मुलायम कपड़े में लपेटकर रखें। इससे हवा के संपर्क में आने से होने वाला कालापन कम होगा।
    • नियमित सफाई- इस्तेमाल के बाद गुनगुने पानी और माइल्ड सोप से धोकर सुखा लेना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Oxidised Jewellery को नया रखना चाहती हैं, तो फॉलो करें ये 4 ट‍िप्‍स; 20 साल तक बनी रहेगी चमक

    यह भी पढ़ें- साड़ी से लेकर गाउन तक, हर ड्रेस के लिए परफेक्ट Earrings चुनना है आर्ट! कौन-से आउटफिट पर क्या जंचेगा?