Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Malai vs Aloe Vera: दोनों में से ग्‍लोइंग स्‍क‍िन के ल‍िए कौन ज्‍यादा असरदार? यहां दूर करें कन्‍फ्यूजन

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 02:22 PM (IST)

    गर्मियों में त्वचा की देखभाल करना उतना ही जरूरी है ज‍ितना क‍ि सेहत का। ग्‍लोइंग स्‍क‍िन के ल‍िए लड़कियां कई तरीके अपनाती हैं। कुछ महंगे प्रोडक्ट्स खरीदती हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे आजमाती हैं। एलोवेरा और मलाई दोनों ही त्वचा के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। लेक‍िन दोनों में कौन ज्‍यादा असरदार है ये आपको जान लेना चाह‍िए।

    Hero Image
    चमकदार त्‍वचा पाने के ल‍िए क‍िसका इस्‍तेमाल करना ज्‍यादा फायदेमंद? Image Credit- Freepik

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। गर्मियों में स‍िर्फ सेहत ही नहीं, स्‍क‍िन को भी एक्‍सट्रा केयर की जरूरत होती है। खूबसूरत त्वचा की चाह ताे हर लड़क‍ियों को होती है। इसके लिए न जाने वे काैन-कौन से तरीके अपनाती हैं। कुछ लोग तो बाजार से महंगे दामों में स्‍क‍िन प्रोडक्‍ट्स खरीद कर लाती हैं, इससे उन्‍हें खास असर भी नहीं होता है। वहीं कई लड़क‍ियां घरेलू नुस्खों को भी ट्राई करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे आपको अपनी स्‍क‍िन की रंगत में गजब का सुधार देखने को म‍िलता है। जब भी ग्‍लोइंग स्‍क‍िन की बात होती है तब लोग एलोवेरा लगाने की सलाह देते हैं। इससे हमारी स्‍क‍िन ग्‍लोइंग बनती है। वहीं कुछ लोग अपने चेहरे पर मलाई भी लगाते हैं। ये खूबसूरती को निखारने में मदद करती है। ऐसे में लोगों के मन में हमेशा ये सवाल रहता है क‍ि एलोवेरा या मलाई, दोनों में से ग्‍लोइंग स्‍क‍िन के ल‍िए कौन ज्‍यादा असरदार है। अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं तो हम आपकी दुव‍िधा दूर करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे

    • एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। ये हमारी स्‍क‍िन को फ्री रेडिकल्स से बचाने का काम करते हैं।
    • एलोवेरा स्‍क‍िन ड्राईनेस की समस्‍या से न‍िजात दि‍लाता है।
    • इसमें मौजूद पोषक तत्‍व स्‍क‍िन से जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं।
    • ये हमारी स्‍क‍िन को हाइड्रेट रखते हैं।
    • इससे झुर्रि‍यां कम होती हैं और हमारी स्‍क‍िन ग्‍लोइंग नजर आती है।
    • यह टैनिंग को भी खत्‍म करता है।

    यह भी पढ़ें: रात को सोने से पहले लगाएं ये एक चीज, सुबह चेहरा दिखेगा खिला-खिला

    चेहरे पर मलाई लगाने के फायदे

    • मलाई दूध से बना होता है, जिसमें लैक्टिक एसिड होता है। ये डेड सेल्स को साफ करता है। इससे स्‍क‍िन ग्‍लोइंग नजर आतही है।
    • मलाई में मौजूद फैट्स पोर्स में गंदगी को साफ करते हैं।
    • ये स्किन की ड्राईनेस को भी दूर करने में मददगार है। ये हमारी त्वचा को मॉइस्चराइज करती है।
    • मलाई कोलाजेन बनने की प्रक्रिया को बढ़ावा देती है।
    • ये एजिंग के लक्षण को कम करती है।
    • कुल म‍िलाकर मलाई हमारी स्किन को हेल्दी रखती है।

    एलोवेरा या मलाई?

    त्‍वचा पर मलाई और एलोवेरा लगाने के अपने ही फायदे हैं। दोनों का इस्तेमाल स्‍क‍िन के ल‍िए अच्छा है। ऑयली स्किन के ल‍िए आप एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा जेल का टैक्चर लाइट होता है, ये त्‍वचा में जल्दी एब्जॉर्ब हो जाती है। वहीं मलाई की बात करें तो इसे स्‍क‍िन लगाने से हमारी त्‍वचा च‍िपच‍िपी हो सकती है। इस कारण एलोवेरा जेल का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: रोजाना चेहरे पर Aloe Vera लगाने से म‍िलेगा नूरानी न‍िखार, दूर होंगी कई समस्‍याएं

    Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह करें।