हफ्ते में दो दिन चेहरे पर लगाएं इन 3 घरेलू चीजों का लेप, कील-मुहांसों की समस्या होने लगेगी दूर
चेहरे पर एक भी पिंपल दिख जाए तो पूरा मूड खराब हो जाता है। कभी हॉर्मोन्स की परेशानिया कभी प्रदूषण तो कभी गलत खान-पान पता नहीं कहां-कहां से ये कील-मुहांसे आ टपकते हैं और हमारी रातों की नींद उड़ा देते हैं। ऐसे में हम आपको यहां ऐसी 3 घरेलू चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लेप से त्वचा का बेदाग निखार वापस लौट सकता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। खूबसूरत और बेदाग त्वचा भला किसे पसंद नहीं होती है, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और प्रदूषण के कारण कील-मुहांसे एक आम समस्या बन गई है। इनसे छुटकारा पाने के लिए हम न जाने कितने महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार उनका असर नहीं होता।
ऐसे में, क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में ही ऐसे कई जादुई नुस्खे मौजूद हैं, जो हफ्ते में सिर्फ एक बार इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को कील-मुहांसों से छुटकारा दिला सकते हैं? आज हम आपको ऐसे 3 असरदार घरेलू चीजों के बारे में बताएंगे, जिनका लेप बनाकर आप अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं।
हल्दी और बेसन का लेप
हल्दी अपने एंटी-बैक्टीरियल गुणों के लिए जानी जाती है, जो मुहांसे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करती है। बेसन त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल को सोखता है और उसे एक्सफोलिएट करता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
- 2 चम्मच बेसन लें।
- 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं।
- इसमें पर्याप्त गुलाब जल या दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- इस लेप को अपने साफ चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए सूखने दें।
- सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए ठंडे पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें- देसी घी से मिलेगा चेहरे को कुदरती निखार! दाग-धब्बे भी हो जाएंगे दूर, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल
नीम और मुल्तानी मिट्टी का मिश्रण
नीम अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों के लिए प्रसिद्ध है, जो मुंहासों और फुंसियों को ठीक करता है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा से अशुद्धियों और एक्स्ट्रा ऑयल को बाहर निकालती है, जिससे पोर्स क्लीन रहते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
- 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें।
- 1 चम्मच नीम पाउडर (या ताजी नीम की पत्तियों का पेस्ट) मिलाएं।
- पर्याप्त पानी या गुलाब जल मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें।
- इस लेप को प्रभावित हिस्से पर लगाएं और 20-25 मिनट तक सूखने दें।
- आखिर में, गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
चंदन और एलोवेरा का लेप
चंदन त्वचा को शांत करने और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है, जबकि एलोवेरा अपने हीलिंग और मॉइस्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाता है। यह कॉम्बिनेशन मुहांसों के बाद होने वाले लालपन और सूजन को कम करता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
- 1 चम्मच चंदन पाउडर लें।
- 1 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं।
- थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें।
- इस लेप को पूरे चेहरे पर या सिर्फ मुहांसों वाली जगह पर लगाएं।
- 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें- दाग-धब्बे और झुर्रियों से छुटकारा दिला सकती है मुलेठी, बस सीख लें कैसे करना होगा इस्तेमाल
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।