Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने से पहले की ये आदतें बनाएंगी आपकी त्वचा को खूबसूरत और जवां, आज से ही करें ट्राई

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 08:55 AM (IST)

    खूबसूरत त्वचा के लिए रात के समय स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। इस समय स्किन रिपेयर होती है जिसे बढ़ावा देने के लिए आप रात को सोने से पहले की कुछ आदतों को अपना सकते हैं। इन आदतों (Bedtime Skincare Tips) की मदद से आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और जवां बनाए रख सकते हैं। आइए जानें स्किन केयर की इन आदतों के बारे में।

    Hero Image
    इन आदतों से एजिंग के लक्षणों से होगा बचाव (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Skincare Tips: रात का समय ही त्वचा की मरम्मत और रीजूविनेशन के लिए सबसे सबसे बेस्ट होता है। इसलिए नाइट टाइम स्किन केयर को इतनी तवज्जो दी जाती है। दिनभर की धूल-मिट्टी और प्रदूषण से त्वचा पर जमा गंदगी को साफ करना, सही मॉइश्चराइजर लगाना और त्वचा को हाइड्रेट रखना त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाता है। ऐसे में सोने से पहले किए गए कुछ उपाय त्वचा की सेल्स को रीजूविनेट कर झुर्रियों, डार्क सर्कल और पिग्मेंटेशन को कम करते हैं। इसके साथ ही स्ट्रेस फ्री होकर सोने से त्वचा में नेचुरल चमक आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए सोने से पहले त्वचा स्वास्थ्य के लिए कुछ आदतें जरूर अपनानी चाहिए, जो आपको हमेशा खूबसूरत बनाए रखने में मदद करती हैं। आइए जानते हैं त्वचा के लिए फायदेमंद कुछ हेल्दी आदतों के बारे में।

    हेल्दी स्किन के लिए सोने से पहले क्या करें?

    • चेहरे की गहराई से सफाई- दिनभर की धूल, गंदगी और मेकअप त्वचा के पोर्स को बंद कर सकते हैं, जिससे मुंहासे और दाग-धब्बे हो सकते हैं। एक माइल्ड क्लेंजर से चेहरा धोना त्वचा को गहराई से साफ करता है, जिससे त्वचा सांस ले पाती है और इससे ताजगी महसूस होती है।

    यह भी पढ़ें: उम्र से पहले दिखने लगी हैं चेहरे पर झुर्रियां, तो आज से ही रूटीन में शामिल कर लें ये आदतें

    • त्वचा को मॉइश्चराइज करें- रात के समय त्वचा खुद को मरम्मत करती है। ऐसे में कोई अच्छा मॉइश्चराइजर या नाइट क्रीम का इनपर इस्तेमाल त्वचा को नमी और पोषण मिलती है, जिससे रूखापन दूर होता है और त्वचा कोमल और मुलायम बनी रहती है।
    • अंडर-आई क्रीम का इस्तेमाल- आंखों के आसपास की त्वचा काफी सेंसिटिव होती है। इसलिए इन्हें डार्क सर्कल और सूजन से बचाने के लिए एक अच्छी अंडर-आई क्रीम या जेल का इस्तेमाल करें। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और तनाव के लक्षणों को कम करता है।
    • तनाव को दूर करें- सोने से पहले मेडिटेशन या गहरी सांस लेने की प्रैक्टिस करें। यह तनाव को कम करता है और त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को सुधारकर इसे चमकदार बनाता है।
    • हाइड्रेटेड रहें- रात में सोने से पहले एक गिलास पानी पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है। यह त्वचा को टॉक्सिक पदार्थों को बाहर करता है और स्किन को फ्रेश रखता है।
    • सिल्क के तकिया का इस्तेमाल करें- सिल्क का तकिया त्वचा पर कम घिसता है, जिससे झुर्रियां और बालों का टूटना कम होता है। यह त्वचा की नमी को बनाए रखता है।

    इन आदतों को अपनाकर आप अपनी त्वचा को स्वस्थ, कोमल, चमकदार और जवां बनाए रख सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में Face Wash से जुड़ी 5 गलतियां बना देती हैं स्किन को डल और ड्राई, जानें क्या है सही तरीका