Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरसों के तेल में पकाकर लगाएं ये 4 चार चीजें, बाल नेचुरली हो जाएंगे काले

    Updated: Sat, 31 May 2025 06:03 PM (IST)

    प्रदूषण और तनाव के कारण बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं। ऐसे में बालों को काला और घना बनाने के लिए सरसों का तेल (Mustard Oil for Hair) एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय है। सरसों के तेल से बालों का टूटना-झड़ना कम होता है। सरसों के तेल के साथ कुछ चीजों को मिलाकर बालों को नेचुरलीकाला बनाया जा सकता है।

    Hero Image
    सरसों के तेल से बालों को बनाएं नेचुरली काला (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बालों का काला और घना होना आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकता है। लेकिन आजकल प्रदूषण, तनाव और अनहेल्दी खान-पान के कारण बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं। ऐसे में केमिकल वाले हेयर डाई की जगह प्राकृतिक उपाय (Natural Remedies for Grey Hair) अपनाना ज्यादा बेहतर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरसों का तेल बालों के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपचार है, जो न केवल बालों को काला बनाता है बल्कि उन्हें मजबूत और स्वस्थ भी रखता है। आइए जानते हैं सरसों तेल से बालों को कैसे काला और घना बना (Mustard Oil for Black Hair) सकते हैं।

    सरसों तेल और कढ़ी पत्ता

    कढ़ी पत्ता बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह बालों को काला करने के साथ-साथ रूसी और डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाता है। इसके लिए 2 चम्मच सरसों तेल को गर्म करें और इसमें एक मुट्ठी कढ़ी पत्ता डालकर हल्का भूरा होने तक गर्म करें और इसे ठंडा करके छान लें। इस तेल से बालों की जड़ों में हल्की मालिश करें और 1-2 घंटे बाद धो लें। हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से बाल काले और मजबूत होंगे

    यह भी पढ़ें: बालों के लिए दवा से कम नहीं है प्याज का रस, इन दो तरीकों से करेंगे इस्तेमाल, तो हेयर फॉल हो जाएगा कम

    सरसों तेल और मेहंदी

    मेहंदी बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने में मदद करती है और सरसों तेल के साथ मिलाकर लगाने से बालों को पोषण भी मिलता है। इसके लिए एक कप मेहंदी पाउडर में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और इसमें 2 चम्मच सरसों तेल मिलाएं। इस पेस्ट को बालों पर लगाकर 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर शैम्पू से धो लें। महीने में 2 बार इस उपाय को करने से बालों का सफेद होना कम होगा।

    सरसों तेल और आंवला

    आंवला विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो बालों को काला बनाने और उनकी ग्रोथ के लिए बहुत अच्छा है। दो चम्मच सरसों तेल में एक चम्मच आंवला पाउडर मिलाएं और इसे हल्का गर्म करके बालों की जड़ों में लगाएं। फिर 30 मिनट बाद इसे धो लें। सप्ताह में 2 बार इसका इस्तेमाल करने से बालों का झड़ना कम होगा और रंग गहरा होगा।

    सरसों तेल और प्याज

    प्याज का रस सल्फर से भरपूर होता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत करता है और प्राकृतिक रंग को वापस लाने में मदद करता है। एक प्याज का रस निकालें और उसमें 2 चम्मच सरसों तेल मिलाएं। इस मिक्सचर को स्कैल्प पर लगाकर 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर शैम्पू से धो लें। हफ्ते में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करने से बालों का सफेद होना कम होगा।

    यह भी पढ़ें: हेयर फॉल ही नहीं, डैंड्रफ की समस्या भी दूर करेगा घर पर बना Hair Oil, चंद दिनों में दिखने लगेगा असर

    comedy show banner