ना स्ट्रिप्स की जरूरत, ना पार्लर का खर्च! Black Heads हटाने के लिए आजमाएं 4 नुस्खे; फिर देखें कमाल
खूबसूरत दिखने की चाहत हर किसी को होती है लेकिन ब्लैकहेड्स चेहरे की सुंदरता में बाधा डालते हैं। धूल-मिट्टी और तेल से त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं जिससे ब्लैकहेड्स बनते हैं। कुछ घरेलू उपायों से ब्लैकहेड्स को कम किया जा सकता है। ये उपाय त्वचा को साफ और स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। खूबसूरत दिखने की चाहत भला किसे नहीं हाेती है। इसके लिए लड़कियां तो न जाने कौन-कौन से उपाय करती हैं। लेकिन चेहरे की खूबसूरती में सबसे ज्यादा असर डालने वाली कोई समस्या है तो ब्लैकहेड्स ही है। ये आमतौर पर नाक, चिन और माथे पर दिखाई देते हैं। दरअसल, जब त्वचा के पोर्स धूल-मिट्टी, तेल और डेड सेल्स से बंद हो जाते हैं, तो वो ऑक्सिजन के संपर्क में आकर काले पड़ जाते हैं। तभी ब्लैकहेड्स बनते हैं। गर्मियों में तो ये समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। खासकर ऑयली स्किन वालों को ज्यादा दिक्कत होती है।
कई लोग इन्हें हटाने के लिए पिन या स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे स्किन को नुकसान हो सकता है। कई बार तो दाग भी पड़ सकते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से ब्लैकहेड्स को धीरे-धीरे कम कर सकते हैं, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के। इससे स्किन को साफ और हेल्दी बनाया जा सकता है। आज का हमारा लेख भी इसी विषय पर है। हम आपको अपने इस लेख में कुछ आसान और असरदार घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर ब्लैकहेड्स को दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से -
स्टीम लें
अगर आप नियमित रूप से स्टीम लेंगी तो इससे ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। आपा डायरेक्ट भाप लेती हैं तो आपको कुछ ही दिन में असर देखने को मिलेगा। आप इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन अगर आपकाे कोई दिक्कत होती है तो डॉक्टर से मिल सकती हैं।
दालचीनी और नींबू
अगर आप चेहरे पर दालचीनी और नींबू का लेप लगाती हैं तो इससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होगा। इसे बनाने के लिए आप एक बड़ा चम्मच दालचीनी पाउडर, एक चुटकी हल्दी और कुछ नींबू के रस को एक साथ अच्छे से मिला लें। अब इसे 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें। इसके बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें। इससे ब्लैकहेड्स तो खत्म होंगे ही, साथ ही आपकी स्किन भी जवां नजर आएगी।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा को नेचुरल एक्सफोलिएंट माना जाता है। ये हमारे स्किन से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। अगर आप बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर ब्लैकहेड्स पर लगाएंगी तो इससे आपकी स्किन साफ हो जाएगी। ध्यान रहे कि इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट के लिए ही लगाएं।
ओटमील स्क्रब
ओटमील सिर्फ खाने के लिए ही नहीं, स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। इससे फेस का स्क्रब करने से भी ब्लैकहेड्स निकल जाते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले ओटमील को पानी में मिक्स कर लें। अब इससे स्क्रब करें। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आएगी। ब्लैकहैड्स भी कम होंगे।
यह भी पढ़ें: कॉफी तो सभी पीते हैं, एक बार चेहरे पर करें ट्राई; दूर हो जाएंगी 5 समस्याएं, मिलेगा नूरानी निखार
क्यों हो जाते हैं ब्लैकहेड्स
- प्रदूषण के कारण
- स्किन का ज्यादा ऑयली होना
- डेड स्किन सेल्स का जम जाना
- स्किन के पोर्स का बड़ा होना
- हार्मोनल बदलाव
इन बातों का रखें ध्यान
- कोई भी नुस्खा फॉलो करने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर करें।
- हफ्ते में 2 से 3 बार ही ये नुस्खे अपनाएं।
- चेहरे को नियमित रूप से धोएं।
- मेकअप को रात में हटा दें।
- पानी ज्यादा पिएं।
यह भी पढ़ें: गुलाबी निखार पाने के लिए 3 तरीकों से करें चुकंदर का इस्तेमाल, खूबसूरती देख हर कोई हो जाएगा दीवाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।