Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Body Wash या Body Scrub: आपकी स्किन के लिए क्‍या है ज्‍यादा बेहतर? यहां पढ़ें जवाब

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 11:50 AM (IST)

    हम सभी को बचपन से ही सही समय पर नहाना जरूरी बताया गया है। नहाने से शरीर की गंदगी साफ हो जाती है। आजकल लोग शरीर की सफाई के लिए बॉडी वॉश या बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं। लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं दोनों में से हमारी स्‍क‍िन के ल‍िए क्‍या ज्‍यादा बेहतर है?

    Hero Image
    नहाते समय Body Wash या Body Scrub, क‍िसका इस्‍तेमाल करें (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍‍क, नई द‍िल्‍ली। हम सभी को बचपन से बताया गया है कि‍ राेजाना और सही समय पर नहाना जरूरी होता है। नहाने से फ्रेशनेस आती है। साथ ही शरीर की गंदगी भी साफ हो जाती है। पहले के जमाने के लोग स‍िर्फ पानी से नहा ल‍िया करते थे। वहीं कुछ लोग नहाते समय साबुन का भी इस्‍तेमाल करते थे। हालांक‍ि, जैसे-जैसे समय बदला, साबुन का इस्‍तेमाल कम हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब शरीर की सफाई के ल‍िए लोग बॉडी वॉश या बॉडी स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करते हैं। लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि इनमें से हमारी स्‍क‍िन के ल‍िए क्‍या ज्‍यादा सही होता है? हालांक‍ि, दोनों का मकसद ही स्‍क‍िन को साफ और फ्रेश रखना होता है, लेकिन इनके काम करने का तरीका अलग होता है। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको इन दोनों के फायदे बताने जा रहे हैं। साथ ही ये भी बताएंगे क‍ि दोनों में से स्‍क‍िन के ल‍िए क्‍या ज्‍यादा सही होता है। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    क्‍या है बॉडी वॉश ?

    बॉडी वॉश एक लिक्विड क्लींजर होता है। ये हमारी स्‍क‍िन से गंदगी, पसीना और एक्‍सट्रा ऑयल को हल्के तरीके से हटाने का काम करता है। इसमें अक्सर ग्लिसरीन, एलोवेरा या एसेंशियल ऑयल जैसे मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। ये त्वचा को धोने के साथ-साथ नमी भी देते हैं। ये खासतौर पर ड्राई और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए अच्छा माना जाता है। क्योंकि इसमें साबुन की तुलना में हल्के सफाई करने वाले तत्व होते हैं।

    क्‍या हैं इसके फायदे?

    • रोजाना हल्की सफाई करता है और स्किन के नेचुरल ऑयल को नहीं हटाता है।
    • अलग-अलग स्किन टाइप के लिए अलग फॉर्मूला मौजूद होते हैं।
    • ये सेंसिटिव स्किन वालों के ल‍िए एकदम सही होता है।
    • लूफा या वॉशक्लॉथ के साथ हल्का एक्सफोलिएशन भी किया जा सकता है।

    बॉडी स्क्रब क्या है?

    बॉडी स्क्रब एक एक्सफोलिएटिंग प्रोडक्ट है। इसमें चीनी, नमक, कॉफी पाउडर या पिसे हुए नट्स के छिलकों जैसे दानेदार तत्व मौजूद होते हैं। ये सिर्फ सफाई नहीं करता, बल्कि डेड स्‍क‍िन सेल्‍स को हटाने का काम करता है। रोमछिद्र यानी क‍ि Pores को खोलता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है। अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो इससे स्किन मुलायम और ग्लोइंग दिखती है।

    यह भी पढ़ें: सुबह या रात? जान‍िए क‍िस समय नहाने से आपको मि‍लेगी एनर्जी और आएगी अच्‍छी नींद

    इसके फायदे भी जानें

    • डेड स्‍क‍िन सेल्‍स हटाकर स्किन को चमकदार और स्मूद बनाता है।
    • इनग्रोन हेयर रोकने में मदद करता है।
    • समय के साथ स्किन टेक्सचर बेहतर करता है।
    • हल्के मसाज से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है।

    क्‍या है दोनों में अंतर?

    • बॉडी वॉश हल्के और आसान तरीके से गंदगी, पसीना और एक्‍सट्रा तेल हटाता है, साथ ही नमी भी देता है। जबक‍ि बॉडी स्क्रब डेड स्‍क‍िन सेल्‍स हटाकर स्किन को स्मूद और चमकदार बनाता है।
    • बॉडी वॉश क्रीमी, स्मूद या जेली जैसा होता है, जबक‍ि बॉडी स्क्रब दानेदार और हल्का खुरदरा, जिसमें एक्सफोलिएटिंग पार्टिकल्स होते हैं।
    • बॉडी वॉश रोजाना इस्तेमाल किए जा सकते हैं। जबक‍ि बॉडी स्क्रब हफ्ते में एक से तीन बार ही इस्तेमाल करना चाहिए।
    • बॉडी वॉश ड्राई और सेंसिटिव स्किन के ल‍िए बेस्‍ट है। बॉडी स्क्रब बेजान और रूखी स्‍क‍िन के ल‍िए सही होता है।
    • बॉडी वॉश हाइड्रेशन और हल्की सफाई देता है। बॉडी स्क्रब ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है और मॉइश्चराइजर का असर बढ़ाता है।

    कौन-सा इस्तेमाल करें?

    • बॉडी वॉश रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। ताकि स्किन साफ और हाइड्रेटेड रहे।
    • बॉडी स्क्रब हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल करें, ताकि डेड सेल्‍स हट जाएं और स्किन स्मूद हो।
    • सेंसिटिव स्किन वालों को स्क्रब सिर्फ हफ्ते में एक बार करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: ठंडे पानी से नहा रहे हैं तो हो सकती है एलर्जी, डॉक्‍टर बोले- गुनगने पानी से नहाना फायदेमंद