Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अपने टेलर से बनवाएं ये ट्रेंडी बॉटम वियर डिजाइन्स, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 07:22 AM (IST)

    आजकल की फैशन फॉरवर्ड महिलाएं अब ट्रेडिशनल पैंट और प्लाज़ो से कहीं आगे बढ़ चुकी हैं और स्टाइल व कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए नए ट्रेंडी बॉटम वियर को अपना रही हैं। ये सभी बॉटम्स मॉडर्न लुक के साथ-साथ ट्रेडिशनल टच भी देते हैं जो हर मौके के लिए परफेक्ट बैठते हैं।

    Hero Image
    फैशनेबल लुक के लिए ट्राई करें ये यूनिक बॉटम वियर (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। फैशन का ट्रेंड समय के साथ बदलता है और अब परिधान केवल दिखावे तक सीमित नहीं, बल्कि स्टाइल और आराम का कॉम्बीनेशन भी बन चुका है। एक दौर था जब पैंट और प्लाजो हर महिला की अलमारी का अहम हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन अब फैशन की नई लहर ने इन्हें पीछे छोड़ते हुए कई नए बॉटम वियर को जगह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये नए ऑप्शन न केवल स्टाइलिश हैं बल्कि ट्रेडिशनल और वेस्टर्न आउटफिट्स दोनों के साथ मैच भी करते हैं। तो आइए जानें ऐसे ही कुछ बॉटम वियर के बारे में, जो आजकल महिलाओं की पहली पसंद बन चुके हैं।

    घेरदार सलवार

    यह ट्रेडिशनल सलवार अपने घेर और लहराते लुक के कारण फिर से ट्रेंड में आ गई है। यह कुर्तियों के साथ बेहद शाही और ग्रेसफुल लुक देती है, खासकर एथनिक फंक्शन और त्योहारों में।

    स्कर्ट पैंट्स

    स्कर्ट की तरह दिखने वाली लेकिन पैंट की तरह आरामदायक, यह फ्यूजन स्टाइल हर एज ग्रुप की महिलाओं को खूब भा रही है। इसे टॉप्स, कुर्तियों और शर्ट्स के साथ आसानी से पेयर किया जा सकता है।

    बेल बॉटम्स

    70 के दशक से लौटकर आया ये स्टाइल अब फिर से यंगस्टर्स के बीच पॉप्यूलर हो रहा है। इसकी फ्लेयर्ड डिज़ाइन पैरों को लंबा दिखाती है और यह फॉर्मल से लेकर पार्टी वियर तक हर मौके के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

    अफगानी सलवार

    इसका बैगी और घेरदार लुक ट्रेडिशनल के साथ-साथ कम्फर्ट भी देता है। यह सलवार कुर्तों के साथ खासतौर पर सूफी या ट्रेडिशनल लुक के लिए पसंद की जाती है।

    फारसी सलवार

    यह अफगानी सलवार से ज्यादा फाइन और एलिगेंट होती है। इसके मुलायम कपड़े और खूबसूरत फॉल इसे वेडिंग्स और फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट बनाते हैं।

    धोती पैंट

    इंडो-वेस्टर्न ट्रेंड में धोती पैंट का बोलबाला है। यह क्रॉप टॉप, शॉर्ट कुर्तियों या जैकेट्स के साथ पहनने पर ट्रेंडी और बोल्ड लुक देती है।

    जॉगर पैंट्स

    ये पैंट स्ट्रीट स्टाइल और कम्फर्ट का बेस्ट कॉम्बिनेशन है– जॉगर पैंट्स आज की युवतियों की कैज़ुअल चॉइस बन चुकी हैं। इन्हें टी-शर्ट, टैंक टॉप और स्नीकर्स के साथ स्टाइल करें।

    स्किन फिट लाउंज पैंट्स

    वर्क फ्रॉम होम कल्चर ने इन्हें और भी पॉपुलर बना दिया है। ये पैंट्स बॉडी को अच्छी फिटिंग देती हैं और साथ ही पूरे दिन की एक्टिविटी के लिए आरामदायक भी होती हैं। आज की महिला फैशन में कम्फर्ट, फ्लेक्सिबिलिटी और नया एक्सपेरिमेंट चाहती है। यही वजह है कि इन ट्रेंडी बॉटम वियर ने पैंट और प्लाज़ो को पीछे छोड़ते हुए फैशन की दुनिया में नई पहचान बना ली है।

    यह भी पढ़ें- Teacher’s Day 2025 पर फैशनेबल दिखने के लिए जरूर जान लें ये 5 साड़ी स्टाइलिंग टिप्स

    यह भी पढ़ें- टाइट कपड़ों को कहें 'ना'! आज की जनरेशन को क्यों पसंद आ रहा है ओवरसाइज्ड और सफेद कपड़ों का फैशन?

    comedy show banner
    comedy show banner