Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह की भागदौड़ में 5 हैक्स से दूर होगी बालों की चिपचिप, Hair Wash के बिना भी चल जाएगा काम

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 12:48 PM (IST)

    सुबह ऑफिस की जल्दबाजी में बालों को धोना और सुखाना किसी बड़े टास्क से कम नहीं होता। ऐसे में अगर आपके बाल चिपचिपे लग रहे हैं और आपके पास Hair Wash का समय नहीं है तो घबराएं नहीं! इस आर्टिकल में बताए 5 आसान और असरदार हैक्स से आप मिनटों में अपने बालों को फ्रेश और मैनेजेबल बना सकते हैं।

    Hero Image
    Hair Wash का काम करेंगे 5 हैक्स, बालों की उलझन होगी दूर (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपकी सुबह की शुरुआत भी 'बैड हेयर डे' से होती है? जब आप शीशे में देखती हैं और बाल चिपचिपे, बेजान और बिखरे हुए नजर आते हैं और अगर आपके पास उन्हें धोने का बिलकुल भी समय नहीं है? अगर हां, तो घबराएं नहीं क्योंकि अब आपको अपने बालों की चिपचिपाहट से परेशान होने की जरूरत नहीं है। जी हां, हम आपके लिए लाए हैं ऐसे 5 कमाल के हैक्स (Oily Hair Hacks), जो मिनटों में आपके बालों को देंगे एक फ्रेश और शानदार लुक।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राई शैम्पू से बनेगा काम

    ड्राई शैम्पू चिपचिपे बालों का सबसे आसान और तुरंत समाधान है। बस इसे अपने बालों की जड़ों में स्प्रे करें और उंगलियों से हल्के से मसाज करें। यह बालों का एक्स्ट्रा ऑयल सोख लेता है और उन्हें वॉल्यूम भी देता है। स्प्रे करने के बाद, बालों को कंघी से ब्रश करें ताकि पाउडर अच्छे से मिल जाए।

    बेबी पाउडर या कॉर्नस्टार्च

    अगर आपके पास ड्राई शैम्पू नहीं है, तो किचन में रखा बेबी पाउडर या कॉर्नस्टार्च भी काम आ सकता है। एक चुटकी पाउडर अपनी हथेली पर लें और उसे हल्के हाथों से बालों की जड़ों में लगाएं। 2-3 मिनट बाद कंघी करें। यह भी बालों के तेल को सोखकर उन्हें फ्रेश लुक देता है। ध्यान रखें, ज्यादा पाउडर न लगाएं, वरना बाल सफेद लग सकते हैं।

    हेयर स्टाइल से छिपाएं चिपचिपापन

    अगर आपके बाल बहुत ज्यादा चिपचिपे लग रहे हैं, तो उन्हें खुला रखने के बजाय कुछ खास हेयर स्टाइल अपनाएं। एक हाई पोनीटेल, स्टाइलिश बन या ब्रेडेड हेयरस्टाइल चिपचिपेपन को छिपाने के लिए एकदम सही हैं। ये स्टाइल न सिर्फ आपके बालों को मैनेज करते हैं बल्कि आपको एक स्टाइलिश लुक भी देते हैं।

    ब्लो-ड्रायर का करें इस्तेमाल

    अगर आपके बाल बस हल्के चिपचिपे हैं, तो आप ब्लो-ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने बालों को थोड़ा-थोड़ा करके उठाएं और उन पर ठंडी हवा का ब्लो दें। यह हवा बालों के तेल को थोड़ा कम करने में मदद करेगी और आपके बालों को फ्रेश और घना लुक देगी। यह हैक तब सबसे ज्यादा काम आता है जब आपके बाल सिर्फ माथे के पास से चिपचिपे लग रहे हों।

    एक्सेसरीज से बदलें लुक

    एक स्टाइलिश हेडबैंड, स्कार्फ या क्लिप का उपयोग करें। यह न सिर्फ आपके चिपचिपे बालों को छिपाने का एक शानदार तरीका है, बल्कि यह आपके ओवरऑल लुक को भी बदल सकता है। आप अपने बालों को स्कार्फ से कवर करके एक स्टाइलिश टर्बन बना सकती हैं या फिर हेडबैंड से माथे के पास के बालों को कवर कर सकती हैं।

    इन आसान हैक्स को अपनाकर आप बिना हेयर वॉश किए भी सुबह की भागदौड़ में अपने बालों को फ्रेश और शाइनी बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- हेयर वॉश से जुड़ी ये आदतें कर रही बालों को बर्बाद, नेचुरल शाइन पाने के लिए रखें इन बातों का ध्यान


    यह भी पढ़ें- बालों की ग्रोथ के लिए सिर्फ तेल ही सब कुछ नहीं! इन 5 तरीकों से भी लग सकती है Hair Fall पर ब्रेक