अलग-अलग साइज और डिजाइन के होते हैं बैग्स, क्या आप जानते हैं इन सभी के नाम?
बैग्स अलग-अलग डिजाइन और साइज में आते हैं और ये फैशन के साथ-साथ जरूरत भी हैं। अलग-अलग तरह के बैग्स (Types of Bags) का इस्तेमाल अलग-अलग मौकों पर किया जाता है। इससे हम कम्फर्टेबल भी रहते हैं और हमारा लुक भी अच्छा लगता है। आइए जानें अलग-अलग बैग्स के नाम और उनका इस्तेमाल कब करना चाहिए।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कहीं भी आना-जाना हो, बैग की तो जरूरत पड़ती ही है। बैग्स न सिर्फ फैशन एक्सेसरी है, बल्कि यह हमारे जीवन को भी काफी आसान बनाती है। एक अच्छा बैग आपका सामान कैरी करने के साथ-साथ आपको स्टाइलिश दिखने में भी मदद करता है। बाजार में वैसे तो कई तरह के बैग्स मिलते हैं, लेकिन हर बैग के बारे में सभी को जानकारी नहीं होती।
इसलिए किस बैग का इस्तेमाल कब करना चाहिए, लोगों को यह समझने में भी परेशानी होती है। अगर आप भी अलग-अलग तरह के बैग्स के नाम और उनके इस्तेमाल नहीं जानते, तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। आइए जानें बैग्स के अलग-अलग प्रकार और कब उनका इस्तेमाल करना चाहिए।
शोल्डर बैग (Shoulder Bag)
शोल्डर बैग एक क्लासिक डिजाइन है और यह काफी कॉमन भी है। इसे कंधे पर लटकाया जाता है। यह आमतौर पर मीडियम साइज का होता है और इसमें जरूरी सामान जैसे पर्स, मोबाइल, चाबियां और मेकअप किट रखा जा सकता है। यह ऑफिस, शॉपिंग या डेली यूज के लिए सबसे बेहत ऑप्शन है।
टोट बैग (Tote Bag)
टोट बैग बड़े आकार का और स्ट्रक्चर्ड होता है। इसमें किताबें, लैपटॉप, कपड़े और अन्य जरूरी चीजें आसानी से फिट हो जाती हैं। यह महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर है और अक्सर बीच आउटिंग,या शॉपिंग के दौरान खूब इस्तेमाल किया जाता है।
यह भी पढ़ें: सफर चाहे छोटा हो या लंबा, सही बैग चुनना है बेहद जरूरी; जानें कौन-सा Travel Bag रहेगा आपके लिए बेस्ट
क्रॉसबॉडी बैग (Crossbody Bag)
क्रॉसबॉडी बैग को शरीर के एक तरफ से दूसरी तरफ क्रॉस करके पहना जाता है। यह हाथों को फ्री रखता है और चोरी से भी बचाता है। यह ट्रैवल, शॉपिंग या वॉक के लिए परफेक्ट है।
बैकपैक (Backpack)
बैकपैक स्कूल, कॉलेज, ट्रैवल और ट्रेकिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कई पॉकेट्स होते हैं, जिससे सामान को ऑर्गेनाइज्ड तरीके से रखना आसान होता है। यह कंधों पर वजन को बैलेंस करता है, जिससे पीठ दर्द की समस्या नहीं होती।
क्लच (Clutch)
क्लच छोटा और स्टाइलिश बैग है, जिसे पार्टीज या फॉर्मल इवेंट्स में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें केवल जरूरी और छोटी चीजें जैसे फोन, लिपस्टिक और कार्ड्स ही रखे जा सकते हैं। यह हैंडहेल्ड या अंडरआर्म स्टाइल में कैरी किया जाता है।
सैशेल (Satchel)
सैशेल बैग्स में एक हैंडल और एक स्ट्रैप होता है, जिसे कंधे पर भी लटकाया जा सकता है। यह अक्सर लेदर या डेनिम से बना होता है और ऑफिशियल यूज के लिए परफेक्ट है।
बकेट बैग (Bucket Bag)
बकेट बैग का डिजाइन बाल्टी जैसा होता है और यह ट्रेंडी लुक देता है। इसमें ज्यादा सामान रखने की क्षमता होती है और यह कैजुअल और फैशनेबल दोनों लुक्स के लिए सूट करता है।
मैसेंजर बैग (Messenger Bag)
यह बैग पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए बनाया जाता है। इसमें लैपटॉप, नोटबुक और अन्य ऑफिस का सामान रखा जा सकता है। यह कंधे पर लटकाने वाला बैग है, जो कॉम्पैक्ट और फंक्शनल होता है।
स्लिंग बैग (Sling Bag)
स्लिंग बैग छोटा और कॉम्पैक्ट होता है, जिसे एक कंधे पर लटकाया जाता है। यह महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर है और इसमें मोबाइल, पावर बैंक और वॉलेट जैसी चीजें रखी जा सकती हैं।
फैनी पैक (Fanny Pack)
फैनी पैक को कमर के आसपास बांधा जाता है। यह ट्रैवल, हाइकिंग या फिर कैजुअल आउटिंग के लिए बेस्ट है। इसमें छोटी-मोटी जरूरी चीजें रखी जा सकती हैं और यह हाथों को फ्री रखता है।
अब आप अपनी जरूरत और स्टाइल के हिसाब से आप अलग-अलग बैग्स को चुन सकते हैं। चाहे ऑफिस जाना हो, शॉपिंग करनी हो या पार्टी में जाना हो, सही बैग चुनकर आप अपने लुक को और भी खास बना सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।