Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali के लिए बेस्ट लिप कलर चुनने में हो रही परेशानी? ये 5 Lipstick Shades हैं आपके लिए परफेक्ट!

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 08:50 PM (IST)

    दीवाली के त्योहार (Diwali 2024) पर परफेक्ट लुक पाने के लिए आउटफिट के साथ-साथ सही लिपस्टिक चुनना भी काफी जरूरी है। अगर आप भी मेकअप के साथ लिपस्टिक का रंग मैच करने में कन्फ्यूज हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए 5 लिप कलर (Diwali Lipstick Shades) को ट्राई कर सकती हैं। यकीन मानिए ये लिपस्टिक शेड्स ऐसे हैं जो हर स्किन टोन पर खूब जंचते हैं।

    Hero Image
    Diwali Lipstick Shades: दीवाली पर खूब जंचेंगे ये 5 लिपस्टिक शेड्स (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली का त्योहार (Diwali 2024) आ गया है और इस खास मौके पर हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। दीवाली के लिए खूबसूरत ड्रेस और ज्वेलरी के साथ-साथ परफेक्ट मेकअप भी बेहद जरूरी है। आपकी त्वचा चाहे गोरी हो या सांवली, एक अच्छी लिपस्टिक आपके चेहरे पर चार चांद लगा सकती है। लिपस्टिक मेकअप का एक जरूरी हिस्सा है और बिना लिपस्टिक के मेकअप (Festive Makeup) अधूरा-सा लगता है। कई बार महिलाएं अपनी ड्रेस और मेकअप के साथ कौन-सी लिपस्टिक लगाएं, इसको लेकर कन्फ्यूज हो जाती हैं। अगर आप भी इस दीवाली लिपस्टिक का रंग (Diwali Lipstick Shades) चुनने की उलझन में हैं, तो आप अपने स्किन टोन और ड्रेस के हिसाब से इन 5 शेड्स को चुन सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिंक लिपस्टिक

    दीवाली जैसे त्योहारों पर डार्क रंगों जैसे- गुलाबी या लाल रंग की ड्रेस पहनना बहुत आम है। इस तरह की ड्रेस के साथ पिंक रंग की लिपस्टिक बेहद खूबसूरत लगती है। पिंक रंग न सिर्फ आपके चेहरे पर निखार लाएगा बल्कि फेस्टिव सीजन के लिए भी एक परफेक्ट ऑप्शन है। यह रंग होंठों पर लंबे समय तक टिका रहता है और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। मार्केट में पिंक रंग के कई तरह के शेड्स उपलब्ध हैं।

    रेड लिपस्टिक

    दीवाली के त्योहार पर लाल रंग की लिपस्टिक एकदम बेमिसाल लगती है। त्योहार के दिनों में डार्क कलर का चलन होता है और लाल रंग की लिपस्टिक इस सीजन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। आप इसे किसी भी तरह के कपड़ों के साथ मैच करके लगा सकती हैं। लाल लिपस्टिक न सिर्फ आपके होंठों को खूबसूरत बनाती है बल्कि आपके पूरे मेकअप को भी निखार देती है।

    यह भी पढ़ें- इस Diwali बिना पार्लर जाए पाना चाहती हैं सोने-सा निखार, तो 4 आसान स्टेप्स में करें ये सस्ता गोल्ड फेशियल

    ब्राउन लिपस्टिक शेड

    दीवाली के इस खास मौके पर अगर आप सूट या साड़ी पहन रही हैं और लाइट मेकअप करना चाहती हैं, तो ब्राउन लिपस्टिक आपके लुक को और भी खूबसूरत बना सकती है। ब्राउन रंग की लिपस्टिक हर तरह की त्वचा पर अच्छी लगती है, खासकर सांवली त्वचा पर तो यह एकदम नेचुरल लगती है। अगर आप सिंपल और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो ब्राउन लिपस्टिक आपके लिए परफेक्ट विकल्प है। यह न सिर्फ आपके होंठों को खूबसूरत बनाएगी बल्कि आपके पूरे मेकअप को भी निखार देगी।

    बेज लिपस्टिक शेड

    बेज रंग की लिपस्टिक बेहद खूबसूरत और अलग दिखती है। अगर आपको गहरे रंगों की लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है, तो बेज रंग का लिपस्टिक आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह रंग न सिर्फ दीवाली जैसे त्योहारों पर बल्कि रोजमर्रा के लिए भी परफेक्ट है। बेज रंग की लिपस्टिक आपके चेहरे पर एक नया निखार लाती है और आपको एक नेचुरल लुक देती है।

    वाइन लिपस्टिक शेड

    दीवाली हो या फिर कोई और खास मौका, वाइन कलर की लिपस्टिक हर अवसर के लिए एकदम परफेक्ट विकल्प है। इसका गहरा और खूबसूरत रंग आपके चेहरे पर चार चांद लगा देता है। चाहे आप साड़ी पहनें या फिर वेस्टर्न आउटफिट, वाइन लिपस्टिक आपके लुक को और भी आकर्षक बना देगी। इसका क्लासिक और एलिगेंट लुक आपको भीड़ में सबसे अलग बनाएगा।

    यह भी पढ़ें- Diwali से पहले चेहरे पर पाना चाहती हैं गुलाबी निखार, तो इन 5 तरीकों से करें Beetroot Powder का इस्तेमाल