पाना चाहती हैं खूबसूरती और निखरी त्वचा, तो Uneven Skintone के लिए ट्राई करें ये DIY हैक्स
असमान स्किन टोन को सुधारने के लिए कुछ असरदार DIY स्किन हैक्स अपनाए जा सकते हैं। जिसमें दही और हल्दी का पैक स्किन को एक्सफोलिएट कर निखार देता है जबकि एलोवेरा और गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट और टोन करते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ हैक्स के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में असमान स्किन टोन एक आम प्रॉब्लम है, जिसमें स्किन का रंग एक समान नहीं रहता। यह समस्या मुख्य रूप से सूरज की किरणों, प्रदूषण, गलत स्किनकेयर, हार्मोनल बदलाव और पोषण की कमी के कारण होती है।
स्किन को निखारने और टोन को समान बनाने के लिए नेचुरल घरेलू उपाय सबसे प्रभावी और सुरक्षित होते हैं। यहां कुछ बेहतरीन DIY स्किन हैक्स दिए गए हैं, जो आपकी स्किन टोन को सुधारकर उसे ग्लोइंग और हेल्दी बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में-
दही और हल्दी पैक
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की डेड सेल्स को हटाकर उसे स्मूद और ब्राइट बनाता है, जबकि हल्दी के एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं। इसे एक टेबलस्पून दही में एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से वॉश करें। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करने से स्किन टोन धीरे-धीरे समान होने लगेगा।
एलोवेरा और गुलाब जल
एलोवेरा स्किन को डीप हाइड्रेशन देता है और गुलाब जल टोनिंग एजेंट की तरह काम करता है, जिससे असमान रंगत सुधरती है। दो टेबलस्पून एलोवेरा जेल में एक टेबलस्पून गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से वॉश करें धो।
नींबू और शहद मास्क
नींबू में विटामिन सी होता है जो स्किन को नैचुरल ब्लीचिंग इफेक्ट देता है, वहीं शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है और दाग-धब्बे हल्के करने में मदद करता है। एक टेबलस्पून शहद में आधे नींबू का रस मिलाएं और 10 मिनट तक चेहरे पर लगाएं।
बेसन और दूध पैक
बेसन एक नेचुरल क्लींजर और एक्सफोलिएटर है, जो स्किन से गंदगी और टैनिंग हटाने में मदद करता है, जबकि दूध स्किन को पोषण देता है। एक टेबलस्पून बेसन में कच्चा दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए वॉश करें।
आलू का रस
आलू में नचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो डार्क स्पॉट्स और असमान रंगत को हल्का करने में मदद करते हैं। एक ताजा आलू घिसकर उसका रस निकालें और कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरा धो लें। नियमित उपयोग से स्किन टोन में सुधार आने लगेगा।
गुलाब जल और ग्लिसरीन
गुलाब जल त्वचा को टोन करता है और ग्लिसरीन स्किन को डीप हाइड्रेट करके असमानता को कम करता है। एक टेबलस्पून गुलाब जल में कुछ बूंदें ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह चेहरा वॉश करें।
हल्दी और नारियल तेल
हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन को डिटॉक्सिफाई करते हैं और नारियल तेल त्वचा की नमी बनाए रखता है। एक चुटकी हल्दी में टेबलस्पून नारियल तेल मिलाकर स्किन पर हल्की मसाज करें और 10 मिनट बाद वॉश करें।
पपीता और शहद मास्क
पपीता में मौजूद एंजाइम डेड स्किन हटाकर नई और हेल्दी स्किन को उभरने में मदद करते हैं, जबकि शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है। दो टेबलस्पून पके हुए पपीते में एक टेबलस्पून शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद वॉश करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।