Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब होगी चिपचिपे बालों की छुट्टी, इन होममेड हेयर मास्क से पाएं सॉफ्ट, सिल्की और शाइनी बाल

    By Meenakshi NaiduEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Thu, 06 Nov 2025 04:21 PM (IST)

    अगर आपके बाल एक या दो दिन में जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं और उनमें न तो शाइन रहती है और न ही सॉफ्टनेस, तो ट्राई करें ये दो होममेड सफेद हेयर मास्क। पहला है अंडा, नींबू और दही से बना मास्क जो स्कैल्प की गहराई से सफाई कर बालों को प्रोटीन और ठंडक देता है। दूसरा है मल्टीग्रेन आटा, दही और नींबू वाला मास्क जो अतिरिक्त तेल हटाकर बालों को डीटॉक्स करता है। आइए जानते हैं इन्हें बनाने का तरीका। 

    Hero Image

    चिपचिपे बालों के लिए घरेलू हेयर मास्क (Picture Credit- AI Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपके बाल बार-बार धोने के बावजूद जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं और उनमें न तो सॉफ्टनेस रहती है और न ही शाइन, तो यह स्कैल्प में अधिक ऑयल प्रॉडक्शन या गलत हेयर केयर रूटीन का नतीजा हो सकता है। चिपचिपे बालों से निजात पाने के लिए जरूरी है ऐसा हेयर केयर जो स्कैल्प को डीप क्लीन करते हुए बालों को पोषण भी दे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में कुछ खास घरेलू सफेद हेयर मास्क बालों के लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं। ये मास्क बालों से एक्स्ट्रा तेल हटाते हैं, स्कैल्प को फ्रेश रखते हैं और बालों को सॉफ्ट, सिल्की और शाइनी बनाते हैं। तो आइए जानें दो बेहद असरदार होममेड सफेद हेयर मास्क के बारे में,जो आपकी हेयर प्रॉब्लम का नेचुरल सॉल्यूशन बन सकते हैं।

    अंडा, नींबू और दही हेयर मास्क

    यह मास्क खासतौर पर ऑयली और चिपचिपे बालों के लिए है। अंडे का सफेद भाग प्रोटीन से भरपूर होता है, जो बालों की स्ट्रेंथ बढ़ाता है और उन्हें पोषण देता है। दही स्कैल्प को कूलिंग इफेक्ट देता है और नींबू एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने के साथ ही डैंड्रफ से भी राहत देता है।

    बनाने का तरीका

    1 अंडे का सफेद भाग लें इसमें 2 टेबलस्पून ताजा दही मिलाएं और फिर 1 टेबलस्पून नींबू का रस डालें, इन तीनों को अच्छी तरह फेंटकर स्मूद पेस्ट बनाएं। अब इस मिक्सचर पेस्ट को स्कैल्प और बालों की लंबाई पर अच्छी तरह लगाएं। 30 मिनट तक लगा रहने दें, फिर माइल्ड शैम्पू से वॉश करें। इस मास्क को सप्ताह में एक बार जरूर आजमाएं।

    • फायदे- यह मास्क बालों की जड़ों से चिपचिपापन दूर करता है, स्कैल्प को फ्रेश बनाता करता है और बालों को नेचुरली शाइनी और सॉफ्ट बनाता है।

    मल्टीग्रेन आटा, दही और नींबू हेयर मास्क

    यह एक नेचुरल डीटॉक्स मास्क है, जो स्कैल्प को साफ करके गहराई से पोषण देता है। मल्टीग्रेन आटा (जैसे चना, बाजरा, जौ आदि) बालों से गंदगी, ऑयल और बिल्ड-अप को हटाता है, वहीं दही और नींबू मिलकर बालों को मुलायम और चमकदार बनाते हैं।

    बनाने का तरीका

    इसे बनाने के लिए 2 टेबलस्पून मल्टीग्रेन आटा लें और इसमें 2 टेबलस्पून ताजा दही मिलाएं और 1 टेबलस्पून नींबू का रस डालें और सभी इंग्रीडिएंट्स को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। बालों में अच्छे से लगाएं और 25 मिनट बाद वॉश करें। इसका इस्तेमाल भी सप्ताह में एक बार करना फायदेमंद रहेगा।

    • फायदे: यह मास्क स्कैल्प को डिटॉक्स करता है, बालों को चिपचिपेपन से बचाता है और उन्हें सॉफ्ट और हेल्दी बनाता है।

    इन दोनों मास्क का नियमित इस्तेमाल आपके बालों को केमिकल-फ्री पोषण देता है और बाल बनते हैं साफ, मुलायम, सिल्की और शाइनी वो भी बिल्कुल नेचुरल तरीके से।