Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चश्मा पहनती हैं? तो क्‍या हुआ! आंखों की खूबसूरती न‍िखारने के ल‍िए ऐसे करें मेकअप; म‍िलेगा ग्लैमरस लुक

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 11:33 AM (IST)

    आजकल स्क्रीन टाइम बढ़ने से कई लोगों को चश्मा पहनना पड़ता है जिससे आंखों की खूबसूरती छिप जाती है। चश्मा पहनने वाली लड़कियों को हमेशा टेंशन रहती है क‍ि वे कैसे मेकअप करेंगी। ऐसे में हमने आपको कुछ आसान मेकअप ट्रि‍क्‍स बताएं हैं ज‍िससे आप कातिलाना लुक पा सकती हैं।

    Hero Image
    चश्‍मा लगाने वाली लड़क‍ियां ऐसे करें मेकअप (Image Credit- makeupforglasses)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आज के समय में स्‍क्रीन टाइम इतना बढ़ गया है क‍ि आधे से ज्‍यादा लोगों को चश्‍मा पहनना पड़ रहा है। लड़क‍ियाें को हमेशा श‍िकायत रहती है क‍ि चश्‍मे में उनके आंखों की खूबसूरती छ‍िप जाती है। ऐसे में अगर वे मेकअप भी करती हैं तो उनका लुक कुछ खास कमाल नहीं कर पाता है। इसके ल‍िए लड़क‍ियों को मेकअप के लिए यूट्यूब पर वीड‍ियो देखना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं कई लड़क‍ियां तो ऑनलाइन ट्यूटोरियल भी देखती हैं। फ‍िर भी वे न‍िराश हो जाती हैं। आपको बता दें क‍ि अगर आपका Eye Makeup सही है तो इससे आपकी आंखें तो हाइलाइट होती ही हैं, साथ ही आपका पूरा लुक ग्‍लैमरस नजर आता है। अगर आप भी चश्मा पहनती हैं और कात‍िलाना लुक पाना चाहती हैं तो हमारा ये आर्टिकल आपके काम आ सकता है। आज हम आपकाे ऐसे मेकअप ट‍िप्‍स देने जा रहे हैं ज‍िससे चश्‍मा पहनने के बावजूद आपको Smokey Eyes वाला लुक म‍िलेगा। आइए उन ट‍िप्‍स के बारे में जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    वॉल्यूम वाला मस्कारा चुनें

    चश्मा पहनने वाली लड़क‍ियों को कर्लिंग मस्कारा के बजाय वॉल्यूम वाला मस्कारा लगाना चाह‍िए। इससे उनकी आइलैशेज चश्मे से टकराएंगी नहीं। आपकी पल्‍कें भी सुंदर लगेंगी। ये आपको मार्केट में आसानी से म‍िल जाएगा। एक बार इसे ट्राई जरूर करें।

    सही फाउंडेशन खरीदें

    फाउंडेशन को अपना स्‍क‍िन कलर और टाइप देखते हुए ही खरीदें। अगर आपकी स्‍क‍िन ऑयली है तो मैट फाउंडेशन सही रहेगा। वहीं ड्राई स्‍क‍िन वालों के ल‍िए क्रीम वाला फाउंडेशन बेहतर रहेगा। इसे चेहरे पर लगाते समय ध्‍यान रखें क‍ि ये अच्‍छे से म‍िक्‍स हो जाए और चश्‍मा लगाने के बाद कोई धब्‍बे नजर न आएं। इससे चश्मा पहनने पर भी आप कमाल की लगेंगी।

    आईब्रो पर ध्यान दें

    आंखों का मेकअप खूबसूरत लगे, इसके ल‍िए आपका आइब्रो मेकअप भी अच्‍छा होना चाह‍िए। चश्मा लगाने वाली लड़क‍ियों को आइब्रोज को हाइलाइट करना बेहद जरूरी है। आइब्रो को घना बनाने के ल‍िए जेल, पाउडर और आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: Eid-ul-Adha 2025: बकरीद पर चाह‍िए क्‍लासी लुक, ताे जरूर ट्राई करें 4 ड्रेस; ए‍कदम प्र‍िंसेस लगेंगी आप

    काजल भी जरूरी

    काजल के बि‍ना तो कोई भी मेकअप अधूरा माना जाता है। बचपन से ही हमें काजल लगाने को कहा जाता है। इससे आपकी आंखें बेहद खूबसूरत लगती हैं। ये आपकी आंखों में बहुत ही ज्यादा यूनीक लुक्स दे सकता है। चश्‍मा पहनने के कारण अगर आपकी आंखों में वो बात नहीं आ पाती है तो काजल को अपर आईलिड पर लगाएं। इससे आपको स्मोकी लुक म‍िल सकता है।

    बोल्ड आइशैडो का करें इस्‍तेमाल

    Smokey Eyes चाह‍िए तो बोल्ड शेड्स का Eye Shadow इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि पहले इनर लाइन पर काम कर लें।इसके बाद ही आइशैडो का इस्‍तेमाल करें। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिकेगा।

    य‍ह भी पढ़ें: शादी से पहले दुल्‍हन को क्‍यों लगाई जाती है मेहंदी? इसके पीछे की खूबसूरत वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह!