Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरियन ग्लास स्किन का सीक्रेट फॉर्मूला हैं 5 DIY Masks, पहले इस्तेमाल से ही मिलेगी बेदाग-निखरी त्वचा

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 01:30 PM (IST)

    इन दिनों हर कोई अपनी खूबसूरती को निखारने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में स्किन केयर का खास रखना जरूरी है और इसलिए लोग कोरियन स्किन (Korean Glass Skin) केयर टिप्स फॉलो कर रहे हैं। अगर आप भी घर पर कोरियन ग्लास स्किन (DIY Korean Skincare) पाना चाहते हैं तो इन DIY मास्क से बेदाग और निखरी त्वचा पा सकते हैं।

    Hero Image
    कोरियन ग्लास स्किन के लिए ट्राई करें ये फेस मास्क (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों लोगों के लिए बीच कोरियन लाइफस्टाइल (DIY Korean Skincare) काफी ट्रेंड में हैं। खासकर लड़कियां कोरियन कल्चर काफी पसंद कर रही है। यही वजह है कि खानपान से लेकर फैशन और ब्यूटी तक के लिए आजकल लड़कियां कोरियन्स को फॉलो कर रहे हैं। बात जब भी ब्यूटी और स्किन केयर की आती है, तो सभी के मन में ग्लास स्किन (Korean Glass Skin) पाने की चाहत होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लास स्किन असल में बिना पोर्स वाली सही फिनिशिंग के साथ अल्ट्रा-हाइड्रेटेड, स्मूद और चमकदार त्वचा होती है। हालांकि, कई बार महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स से भी आपको मनचाही स्किन नहीं मिल पाती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे कोरियन DIY मास्क के बारे में बताएंगे, जिनके इस्तेमाल से आप इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं और ग्लास स्किन पाने का आपका सपना भी पूरा हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- नारियल तेल में मिलाएं ये 5 जादुई चीजें, मिलेगी ऐसी दमकती त्वचा कि बेस्टफ्रेंड को भी होने लगेगी जलन

    चावल का पानी

    कोरियन ग्लास स्किन पाने का सबसे पॉपुलर और सरल तरीका राइस वॉटर का इस्तेमास है। इसे बनाने के लिए पके हुए चावल को राइस वॉटर और शहद के साथ मिलाकर मुलायम पेस्ट बना लें। इस इस मास्क को लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

    एलोवेरा जेल और ग्रीन टी

    एलोवेरा जेल हमेशा से ही स्किन के लिए लोगों की पहली पसंद रहा है। ऐसे में अगर इसमें शहद और ग्रीन टी मिला दिए जाए, तो दमकती स्किन का आपका सपना पूरा हो सकता है। इसके लिए एलोवेरा जेल और शहद के साथ पीसा हुआ ग्रीन टी मिलाएं। इसे 20 मिनट तक लगाए रखें और फिर मुंह धो लें।

    ओट्स और दही

    दही कई तरह से स्किन को फायदा पहुंचाता है। साथ ही सेहत को फायदा पहुंचाने वाला ओट्स भी आपकी स्किन के लिए गुणकारी साबित होगा। सॉफ्ट स्किन के लिए ओट्स को सादे दही और शहद के साथ मिलाएं। इसे त्वचा पर मालिश करें और फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। दस मिनट बाद पानी से धो लें।

    हल्दी, शहद और दही

    कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए आप हल्दी, शहद और दही का फेस मास्क भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए तीनों को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें। यह मास्क हाइपरपिगमेंटेशन से निपटने में मददगार है।

    खीरे का रस और एलोवेरा

    परफेक्ट स्किन के लिए आप खीरे के रस और एलोवेरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए खीरे के रस को एलोवेरा और हयालूरोनिक एसिड सीरम की कुछ बूंदों के साथ मिलाएं। 20 मिनट के लिए लगाएं रखें और फिर धो लें।

    यह भी ध्यान रखें

    चेहरे पर इन मास्क को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। अगर आप जलन, खुलजी या कोई और समस्या हो, तो इसका इस्तेमाल न करें। साथ ही बहुत ज्यादा एक्सफोलिएशन से बचें।

    यह भी पढ़ें-  कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए इस तरह बनाएं Rice Water टोनर, मिट जाएंगे चेहरे के सभी दाग-धब्बे!