बेहतर हेयर ग्रोथ के लिए रोजाना खाएं ये नट्स, मिलेंगे काले-लंबे और लहराते बाल
बालों के बेहतर ग्रोथ और पोषण के लिए सिर्फ देखभाल करना ही काफी नहीं है। इसके लिए अपनी डाइट का ख्याल रखना भी जरूरी है। ऐसे में आप डाइट में कुछ नट्स शामिल कर सकते हैं। इससे बालों के बेहतर विकास में मदद मिलती है। रोजाना इन्हें खाने से बालों की सेहत बेहतर बनी रहती है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल बालों का झड़ना, ड्राइनेस और कमजोर बालों की समस्या आम हो गई है। इसका मुख्य कारण इनमें न्यूट्रीशन की कमी और अनहेल्दी फूड्स का सेवन करना है। बालों को स्ट्रॉन्ग ,घना और शाइनी बनाए रखने के लिए सही डाइट लेना बहुत जरूरी है।
नट्स में विटामिन, मिनरल्स और ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो बालों को जड़ों से पोषण देते हैं और तेजी से विकास में मदद करते हैं। यहां कुछ ऐसे ही नट्स के बारे में जानकारी दी गई है जिनका सेवन बालों की सेहत को बेहतर बना सकता है। तो आईए जानते हैं इनके बारे में
बादाम
बादाम विटामिन ई और बायोटिन से भरपूर होते हैं, जो बालों को मजबूती प्रदान करते हैं। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर बालों का झड़ना कम करता है और उन्हें घना बनाता है।
यह भी पढ़ें- Hair fall से हैं परेशान? सुबह उठकर पिएं इस पत्ती से बना जादुई ड्रिंक, मिलेंगे लंबे-घने और मजबूत बाल
अखरोट
अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन बी7 और प्रोटीन की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो स्कैल्प को पोषण देते हैं और बालों को टूटने से बचाते हैं।यह बालों को शाइनी बनाता है।
काजू
काजू में जिंक और आयरन पाया जाता है, जो बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ उन्हें समय से पहले सफेद होने से रोकता है।
पिस्ता
पिस्ता में बायोटिन और प्रोटीन पाया जाता है , जो बालों के झड़ने को रोकते हैं और हेयर फॉलिकल्स को मजबूती देते हैं।
मूंगफली
मूंगफली में बायोटिन, प्रोटीन और विटामिन ई होते हैं, जो बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं और उन्हें घना बनाते हैं।
चिया सीड्स
चिया सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है, जो बालों को हाइड्रेटेड और मजबूत बनाता है।
फ्लैक्स सीड्स
अलसी के बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है,जो बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं और डैंड्रफ को कम करते हैं।
पाइन नट्स
पाइन नट्स में आयरन और प्रोटीन की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं और बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं।
खजूर
खजूर में आयरन और विटामिन बी पाया जाता है,जो बालों को मजबूत बनाते हैं और बालों का गिरना रोकते हैं।
तिल
तिल के बीज में प्रोटीन और कैल्शियम होता है, जो बालों को पोषण देता है और स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखता है।
बालों के बेहतर विकास और मजबूती के लिए इन नट्स को अपने डाइट में जरुर शामिल करें। रोजाना मुट्ठी भर नट्स खाने से बालों को जरूरी पोषण मिलता है, जिससे बाल घने और मजबूत बनते हैं।
यह भी पढ़ें- कमर तक चाहिए मजबूत बाल? नारियल तेल में मिला लें इनमें से कोई एक चीज और फिर देखें कमाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।