Hartalika Teej पर लास्ट मिनट के लिए बेस्ट हैं 5 Mehndi Designs, बढ़ेगी हाथों की खूबसूरती
26 अगस्त को मनाया जा रहा Hartalika Teej का त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। इस खास मौके पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए व्रत रखती हैं। ऐसे में सोलह शृंगार का विशेष महत्व है और मेहंदी के बिना यह अधूरा माना जाता है। आइए यहां आपको बताते हैं लास्ट मिनट के लिए 5 बेस्ट Mehndi Designs...
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज देशभर में हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में, पूजा की थाली से लेकर कपड़ों की मैचिंग तक, सब कुछ परफेक्ट होना चाहिए, लेकिन इन सब में सबसे खास होती है मेहंदी, जिसके बिना शृंगार अधूरा-सा माना जाता है।
इस बीच, अगर आपके पास मेहंदी के लिए ज्यादा समय नहीं है, तो बिल्कुल भी परेशान न हों! हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसे आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन (Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs), जिन्हें आप आखिरी मिनट में भी लगा सकती हैं और अपने हाथों की शोभा बढ़ा सकती हैं। ये डिजाइन न केवल शगुन का हिस्सा बनेंगे बल्कि आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा देंगे।
तीज स्पेशल डिजाइन-1
(Source: AI-Generated Image)
अगर आप तीज के लिए झटपट लगने वाली कोई डिजाइन खोज रही हैं, तो इसे ट्राई कर सकती हैं। हथेली पर बनी सिंपल पत्तियों और बूटी वाली ये ट्रेंडी डिजाइन दिखने में बेहद खूबसूरत लगती है और बनाने में भी काफी आसान होती है।
तीज स्पेशल डिजाइन- 2
(Source: AI-Generated Image)
तीज के मौके पर आप सिंपल गोल टिक्के वाली मेहंदी भी लगा सकती हैं। यह उन लोगों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, जिनके पास मेहंदी रचाने के लिए बहुत कम समय बचा है। हाथों के बीचों-बीच एक गोल टिक्की और उंगलियों पर मिनिमल डिजाइन न सिर्फ लगाने में आसान है, बल्कि देखने भी खूबसूरत लगती है।
तीज स्पेशल डिजाइन- 3
(Source: AI-Generated Image)
झटपट बनने वाली मेंहदी डिजाइन में फ्रेंच मेहंदी का नाम सबसे पहले आता है। लगाने में आसान और दिखने में सुंदर ये डिजाइन कई साल से महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है। आप इसके अपनी इच्छा के मुताबिक फ्रंट या बैक किसी भी हैंड पर लगा सकती हैं।
तीज स्पेशल डिजाइन- 4
(Source: AI-Generated Image)
इन दिनों मिनिमल मेहंदी डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंड में है। खासकर हाथों में बीचों-बीच कोई सिंपल-सा फूल और उंगलियों पर उसी से मेल खाती डिजाइन इन दिनों हर किसी भी फेवरेट बनी हुई है। खासकर एक्ट्रेस इन दिनों इस तरह की मेहंदी काफी पसंद कर रही हैं।
तीज स्पेशल डिजाइन- 5
(Source: AI-Generated Image)
तीज के लिए अगर आप थोड़ी भरी हुई, लेकिन सिंपल और जल्दी लगने वाली डिजाइन खोज रही हैं, तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। भरे हाथों वाली यह डिजाइन भले ही दिखने में कठिन है, लेकिन इसे लगाना काफी आसान है और यह हाथों पर काफी सुंदर भी लगती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।