Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपने कभी नोट‍िस किया है Lipstick पर लिखा नंबर? इसके पीछे है खास वजह

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 11:54 AM (IST)

    What Lipstick Numbers Mean लिपस्टिक पर लिखे नंबरों का एक खास मतलब होता है। ये नंबर कस्‍टमर्स को अपने पसंदीदा शेड को आसानी से पहचानने और दोबारा खरीदने में मदद करते हैं, खासकर जब ऑनलाइन खरीदारी की जा रही हो या शेड का नाम भूल गए हों। ये नंबर ब्रांड्स को एक खास पहचान देते हैं।  

    Hero Image

    Lipstick पर ल‍िखे नंबरों का राज (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Lipstick Shade Number Decoding: फैशन की दुन‍िया बहुत बड़ी है। यहां आए द‍िन कोई न कोई चीज ट्रेंड करती रहती है। फैशन का मतलब स‍िर्फ आउटफ‍िट्स से नहीं होता है। बल्‍क‍ि आपका मेकअप भी फैशन की ही कैटेगरी में आता है। जब भी मेकअप की बात होती है तो काजल, आइलाइनर, फाउंडेशन, फेस पाउडर का नाम ल‍िया जाता है। ल‍िपस्‍ट‍िक भी उन्‍हीं में से एक होती है। जब भी हम ल‍िपस्‍ट‍िक लगाते हैं तो खूबसूरती और न‍िखरकर सामने आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी लड़क‍ियां अपनी स्‍क‍िन टोन के ह‍िसाब से ही ल‍िपस्‍ट‍िक का कलर चूज करती हैं। ये हर लड़की के मेकअप का अहम हिस्सा होती है। आपने भी देखा होगा क‍ि जब भी कोई लड़की या महि‍ला घर से बाहर नि‍कलती है तो वो भले मेकअप न करे लेक‍िन ल‍िपस्‍ट‍िक जरूर लगाती है। आज के समय में कई तरह के टेक्सचर में लिपस्टिक (Lipstick Shade Codes) आती है। लेक‍िन क्‍या आपने कभी नोट‍िस क‍िया है क‍ि ल‍िपस्‍टि‍क के पीछे एक नंबर लिखा होता है, जैसे ‘115’, ‘07’ या ‘M12’।

    क्‍या है इन नंबरों का मतलब?

    आपने कभी ये जानने की कोश‍िश की क‍ि इन नंबरों का क्‍या मतलब होता है? क्‍या इनका कोई मतलब होता भी है या ये ऐसे ही ल‍िख द‍िए जाते हैं? ज्‍यादातर लोगों के मन में ये सवाल होता है। इन्‍हीं सवालाें के जवाब जानने के ल‍िए हमने लखनऊ की सेल‍िब्र‍िटी मेकअप आर्टिस्‍ट, मेकअप, हेयर एंड ब्‍यूटी एडुकेटर अमरीश कौर से बात की। उन्‍होंने इस पर व‍िस्‍तार से जानकारी दी है।

    लिपस्टिक पर लि‍खे नंबरों का मतलब क्या है? How To Read Lipstick Numbers

    अमरीश कौर ने बताया क‍ि लिपस्टिक पर जो नीचे की ओर नंबर लिखा होता है, वह उस लिपस्टिक के शेड को पहचानने का सबसे आसान तरीका होता है। ज्‍यादातर ब्रांड्स ये नंबर इसल‍िए ल‍िखते हैं क्‍योंक‍ि ये एक यूनिक कोड होता है जो उस खास रंग या फॉर्मूलेशन को द‍िखाता है। Example से समझ‍िए, जैसे आप एक लिपस्टिक का शेड नंबर 115 इस्तेमाल कर रही हैं। ये शेड आपको बहुत ही ज्‍यादा पसंद आता है। तो मान लीज‍िए अगर आप बाद में शेड का नाम भूल भी जाती हैं तो नंबर देखकर वही लिपस्टिक आसानी से खरीद सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: चश्मा पहनती हैं? तो क्‍या हुआ! आंखों की खूबसूरती न‍िखारने के ल‍िए ऐसे करें मेकअप; म‍िलेगा ग्लैमरस लुक

    नंबर और नाम दोनों क्यों होते हैं?

    आपने देखा होगा क‍ि लिपस्टिक पर ब्रांड के नाम के साथ-साथ नंबर भी लिखा होता है, जैसे- ‘Ruby Woo – 707’, MR 22। इसका कारण ये है कि एक ही नाम कई ब्रांड्स में यूज क‍िया जा सकता है, लेकिन नंबर स‍िर्फ एक यूनिक पहचान देता है। आपको बता दें क‍ि कुछ ब्रांड्स शेड के साथ-साथ फॉर्मूला भी इसी नंबर से द‍िखाते हैं।

    आसान है दोबारा खरीदारी

    अगर आप पहले से कोई ल‍िपस्‍ट‍िक यूज कर रहीं हैं और अब आपको नया खरीदना लेक‍िन नाम नहीं याद आ रहा है तो ये नंबर्स आपकी मदद कर सकते हैं। इसलिए लिपस्टिक का शेड नंबर नोट कर लेना हमेशा-हमेशा के ल‍िए फायदेमंद हो सकता है।

    ऑनलाइन शॉपिंग में नंबर की भूमिका

    आप अगर ऑनलाइन लिपस्टिक खरीद रहीं हैं, तो शेड नंबर ही सबसे भरोसेमंद तरीका होता है। इससे आपको वही कलर आसानी से म‍िल सकता है। कई बार ऑनलाइन ल‍िपस्‍ट‍िक खरीदने पर रंग म‍िसमैच हो जाता है। दरअसल, जाे रंग हमें फोटो में द‍िखाई देती है, वो असल में एकदम अलग होती है। ऐसे में ये नंबर ही सबसे सही तरीका है।

    यह भी पढ़ें: क्या वाकई रोजाना शेवि‍ंग करने से बाल मोटे हो जाते हैं, Myth या Truth? डॉक्‍टर ने खोला राज