Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेहरे के कील-मुंहासे दूर करने में असरदार हैं ये जड़ी-बूटियां, कुछ ही दिनों में मिलेगी एक्ने से राहत!

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 03:46 PM (IST)

    चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने की समस्या काफी परेशान करने वाली हो सकती है। इनके कारण कॉन्फिडेंस भी कम होने लगता है। ऐसे में इस समस्या से राहत पाने के लिए हम कुछ ऐसी जड़ी-बूटियों (Home Remedies For Acne) के बारे में आपको बताने वाले हैं जिनसे आप एक्ने को बढ़ने से रोक सकते हैं और इसके दाग-धब्बे भी हल्के करने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    Acne ठीक करने के लिए नेचुरल जड़ी-बूटियां हैं सेफ ऑप्शन (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Herbal Acne Treatment: एक्ने यानी मुंहासे एक आम स्किन प्रॉब्लम है, खासकर टीनेजर्स में। तनाव, हार्मोनल बदलाव, और प्रदूषण जैसे फैक्टर्स एक्ने को बढ़ावा देते हैं। वैसे तो इन्हें ठीक करने के लिए बाजार में कई केमिकल प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन कुछ नेचुरल जड़ी-बूटियों (Skin Care Herbs) का इस्तेमाल इनसे छुटकारा पाने का एक सुरक्षित (Natural Skin Care) और असरदार विकल्प हो सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ने के लिए फायदेमंद जड़ी-बूटियां

    • नीम- नीम की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। नीम का पेस्ट या नीम का तेल सीधे मुंहासों पर लगाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Skin Cancer का लक्षण भी हो सकता है छोटा-सा पिंपल, बिल्कुल न करें इसे आम समझने की गलती

    • हल्दी- हल्दी में करक्यूमिन नामक एक एक्टिव कंपाउंड होता है, जो एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। यह एक्ने को कम करने और त्वचा को साफ करने में मदद करता है। हल्दी का पेस्ट दही या शहद के साथ मिलाकर लगाया जा सकता है।
    • तुलसी- तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो एक्ने के कारण होने वाले इन्फेक्शन को रोकते हैं। तुलसी की पत्तियों का रस या पेस्ट मुंहासों पर लगाया जा सकता है।
    • एलोवेरा- एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासों को शांत करने और त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करते हैं। एलोवेरा जेल को सीधे मुंहासों पर लगाया जा सकता है।
    • चंदन- चंदन में कूलिंग और सूदिंग गुण होते हैं, जो सूजन को कम करने और त्वचा को शांत करने में मदद करते हैं। चंदन का पेस्ट गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाया जा सकता है।
    • मेथी- मेथी में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो एक्ने के निशान को कम करने में मदद करते हैं। मेथी के बीजों को पीसकर पेस्ट बनाकर मुंहासों पर लगाया जा सकता है।

    जड़ी-बूटियों का उपयोग करने के तरीके

    • पेस्ट- ज्यादातर जड़ी-बूटियों को पीसकर पेस्ट बनाया जा सकता है और सीधे मुंहासों पर लगाया जा सकता है।
    • तेल- कुछ जड़ी-बूटियों के तेल उपलब्ध होते हैं, जिन्हें कैरियर ऑयल जैसे नारियल तेल के साथ मिलाकर मुंहासों पर लगाया जा सकता है।
    • चाय- कुछ जड़ी-बूटियों की चाय पीने से भी त्वचा को अंदर से साफ करने में मदद मिल सकती है।

    इन बातों का ध्यान रखें

    • किसी भी जड़ी-बूटी का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
    • अगर आपको किसी जड़ी-बूटी से एलर्जी है, तो उसका इस्तेमाल न करें।
    • प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाएं किसी भी जड़ी-बूटी का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
    • अगर आपका एक्ने की समस्या गंभीर है, तो किसी स्किन स्पेशलिस्ट से कॉन्टेक्ट करें।

    यह भी पढ़ें: ऑयली स्किन के लिए अपनाएं ये Skincare Routine, कुछ आसान स्टेप्स से दूर हो जाएगी एक्ने की समस्या