Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेल्दी बालों के लिए जरूरी है डीप नरिशमेंट, ट्राई करें ये ओवरनाइट हेयर मास्क; मिलेगी जड़ों तक मजबूती

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 07:12 PM (IST)

    बालों को हेल्दी और शाइनी बनाए रखने के लिए ओवरनाइट हेयर मास्क काफी फायदेमंद साबित होते हैं क्योंकि ये बालों को डीप नरिशमेंट देकर उन्हें जड़ों से मजबूत बनाते हैं। सप्ताह में 1-2 बार लगाने से बालों को डीप नरिशमेंट मिलता है। आइए जानते हैं कैसे तैयार करें ये होममेड DIY हेयर मास्क।

    Hero Image
    हेल्दी बालों के लिए लगाएं ओवरनाइट हेयर मास्क (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बालों को हेल्दी, चमकदार और मजबूत बनाए रखने के लिए उन्हें डीप नरिशमेंट की जरूरत होती है। ओवरनाइट हेयर मास्क बालों को रिपेयर करने, डैमेज कम करने और नमी बनाए रखने में मदद करते हैं।

    ये मास्क न सिर्फ बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाते हैं बल्कि स्कैल्प हेल्थ को भी बेहतर बनाते हैं। आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन ओवरनाइट हेयर मास्क के बारे में जो आपके बालों को गहराई से पोषण देंगे।

    नारियल तेल और एलोवेरा मास्क

    नारियल तेल बालों को डीप मॉइश्चराइज करता है, जबकि एलोवेरा स्कैल्प को ठंडक देता है और डैंड्रफ को कम करता है। इसे रातभर लगाकर बालों को सॉफ्ट और हेल्दी बनाएं।

    मेथी और दही मास्क

    मेथी बालों को घना और मजबूत बनाती है, जबकि दही में मौजूद लैक्टिक एसिड डैंड्रफ को हटाकर स्कैल्प को साफ करता है। इस मास्क को रातभर लगाकर बालों को घना और चमकदार बनाएं।

    कैस्टर ऑयल और ऑलिव ऑयल मास्क

    कैस्टर ऑयल बालों की ग्रोथ को प्रमोट करता है और ऑलिव ऑयल बालों को गहराई से मॉइश्चराइज करता है। दोनों को मिलाकर रातभर लगाने से बालों की ग्रोथ तेज होती है और रूखेपन से राहत मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडा और बादाम तेल मास्क

    अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूती देता है, जबकि बादाम तेल बालों को सिल्की और चमकदार बनाता है। इस मास्क को रातभर लगाकर धोने से बालों की क्वालिटी में सुधार होता है।

    एलोवेरा और विटामिन ई मास्क

    एलोवेरा बालों को ठंडक और नमी देता है, जबकि विटामिन ई बालों की रिपेयर में सहायक है। इसे स्कैल्प और बालों पर लगाकर रातभर छोड़ दें।

    दही और शहद मास्क

    दही बालों को डीप कंडीशनिंग देता है, जबकि शहद बालों में शाइनी और सॉफ्टनेस लाता है। रातभर लगाने से बालों में चमक और मजबूती आती है।

    केला और नारियल दूध मास्क

    केला बालों को पोषण देता है और नारियल दूध स्कैल्प को हाइड्रेट करता है। इसे रातभर लगाने से बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है।

    आंवला और ब्राह्मी पाउडर मास्क

    आंवला बालों को काला और घना बनाता है,जबकि ब्राह्मी बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। इस मास्क को रातभर लगाकर बाल धोने से ग्रोथ में सुधार होता है।

    इन ओवरनाइट हेयर मास्क का नियमित उपयोग बालों को मजबूत, घना और हेल्दी बनाए रखता है। सप्ताह में 1-2 बार इनका प्रयोग करने से बालों को बेहतर पोषण और चमक मिलती है।

    यह भी पढ़ें- Hair Styling के चक्कर में कमजोर हो रहे हैं बाल? एक्सपर्ट ने बताए इन्हें हेल्दी और मजबूत बनाने के टिप्स

    यह भी पढ़ें- अब केमिकल्स को कहें बाय! घर के बने 3 Shampoo दिलाएंगे स्ट्रॉन्ग और शाइनी हेयर, बस ऐसे करें यूज