Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skin Care: ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स, दोनों से छुटकारा दिलाएगा चावल से बना ये स्क्रब

    Updated: Fri, 16 Feb 2024 09:29 PM (IST)

    ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स सिर्फ आपके चेहरे की रौनक ही नहीं छीन लेते हैं बल्कि ये आपके पोर्स को भी ब्लॉक करके चेहरे पर पिंपल्स की वजह बनते हैं। ऐसे में क्या आपको मालूम है कि घर पर रखा चावल भी आपको इस समस्या से निजात दिला सकता है? आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि चावल से स्क्रब तैयार करके आप कैसे स्किन केयर कर सकते हैं।

    Hero Image
    चावल का स्क्रब दिला सकता है ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स से निजात

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Skin Care: ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स से कई लोग परेशान रहते हैं। ज्यादातर ऑयली स्किन वाले लोगों को इसकी समस्या होती है और गर्मियों का मौसम आने के साथ ये दिक्कत भी बढ़ने लगती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे चावल की मदद से बना फेस स्क्रब आपकी त्वचा के पोर्स को साफ करके उन्हें कील-मुहांसो से भी छुटकारा दिला सकता है। इसे बनाना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है। आइए जानें इसे बनाने और इसके इस्तेमाल का तरीका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे तैयार करें चावल का स्क्रब?

    - सबसे पहले एक मिक्सर की मदद से चावल को दरदरा पीसे लें।

    - अब इस पिसे हुए आटे में आपको थोड़ा कच्चा दूध और गुलाबजल एड करना है।

    यह भी पढ़ें- चेहरे की खोई हुई चमक वापस लाने के साथ दाग-धब्बे दूर करने में भी बेहद असरदार हैं ये उपाय

    - इन सभी का पेस्ट बनाकर चेहरे पर हल्के हाथों से 10 मिनट मसाज करें।

    - नाक और उसके आसपास के एरिया पर इसे अच्छे से मसाज कर लें।

    - इसके बाद एक फेस टिशू की मदद से इसे चेहरे से हटा लें या फिर गुनगुने पानी से वॉश कर लें।

    - इसके बाद फेस मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना ना भूलें।

    - ये फेस स्क्रब आप हफ्ते में दो बार यूज कर सकते हैं। चेहरे के ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स को हटाने के लिए ये एक नेचुरल और कारगर तरीका है।

    यह भी पढ़ें- रंगत निखारने से लेकर त्वचा को जवां बनाने कर, जानें उबटन लगाने के ढेरों फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik