Split Ends Repair: स्प्लिट एंड्स से बालों को नुकसान हो रहा है तो इन 3 तरीकों से करें उपचार
Split Ends Repair कमजोर बालों का सबसे बड़ा कारण तरह-तर के कैमिकल बेस कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का बालों पर इस्तेमाल होना है। केमिकल प्रोडक्ट बालों को जड़ों से कमजोर कर देते हैं जिससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं और दो मुंहे बालों की समस्या पनपने लगती है।

नई दिल्ली, लाइफलस्टाइल डेस्क। Split Ends solution: दो मुंहे बाल ना सिर्फ बालों की खूबसूरती कम करते बल्कि बालों को जड़ों से कमजोर भी बनाते हैं। दो मुंहे बाल होने का सबसे बड़ा कारण है बालों का कमजोर होना। बाल कमजोर होकर बीच से टूटने लगते हैं जिसकी वजह से दो मुंहे बाल हो जाते हैं। दो मुंहे बाल होने के और भी कई कारण है जैसे रोजाना बालों पर ड्रायर का इस्तेमाल करना जिसकी वजह से बालों के साथ ही हेयर फॉलिकल्स को भी नुकसान पहुंचता है। कमजोर बालों का सबसे बड़ा कारण तरह-तर के केमिकल बेस कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का बालों पर इस्तेमाल होना है। केमिकल प्रोडक्ट बालों को जड़ों से कमजोर कर देते हैं जिससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं और दो मुंहे बालों की समस्या पनपने लगती है। आप भी इस परेशानी से जूझ रही हैं तो हम आपको बताते हैं कि कैसे दो मुंहे बालों से छुटकाया पाया जाए।
अंडे का मास्क लगाएं:
अंडे में मौजूद प्रोटीन और फैटी एसिड बालों को जड़ों से मजबूत करेगा और आपको दो मुंहे बालों से मुक्ति मिलेगी। अंडे के मास्क को बालों पर लगाने के लिए आप अंडे के पीले भाग में शहद की कुछ बूंदे डालें साथ ही 2 से 3 चम्मच बादाम या जैतून का तेल मिलाकर मिक्स करें। इस पेस्ट को बालों पर लगाने से पहले बालों को गीला करें और फिर इसे बालों पर लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को ठंडे पानी से वॉश करके शैंपू करें।
एवोकेडो का मास्क लगाए:
एवोकेडो विटामिन ए, डी और इ का अच्छा स्त्रोत है। यह बालों को पोषण देता है साथ ही घना भी बनाता है। इस मास्क को बनाने के लिए अवोकेडो लें और इसमें दो चम्मच जैतून और नारियल का तेल मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। पेस्ट को अच्छे से मिक्स करने के बाद बालों पर लगाएं। आधा घंटा लगाने के बाद बालों को वॉश करके शैंपू करें।
कंडीशनर का इस्तेमाल करें:
अगर बाल कमजोर है और दो मुंह के है तो बालों को वॉश करने के बाद बालों पर कंडीशनर जरूर लगाएं। कंडीशनर बालों को हाइड्रेटेड रखता है और दोमुंहा होने से बचाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।