Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्र से पहले चेहरे पर नजर आने लगा है बुढ़ापा? रोजाना खाएं ये 5 फल, टमाटर जैसे लाल हो जाएंगे गाल

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 10:50 AM (IST)

    आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्‍यादातर लोग तनाव में रहते हैं जिसका असर उनके चेहरे पर साफ नजर आता है। महिलाएं अक्‍सर लक्षणों को नजरअंदाज कर कॉस्मेटिक प्रोडक्‍ट्स इस्‍तेमाल करती हैं। हेल्‍दी रहने के लिए खान-पान पर ध्‍यान देना जरूरी होता है। कुछ ऐसे फल हैं जो एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन से भरपूर होते हैं। ये स्‍क‍िन को हेल्‍दी रखते हैं।

    Hero Image
    स्‍क‍िन को ग्‍लोइंग बनाएंगे ये फल (Image Credit- Freepik)

     लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्‍यादातर लोग तनाव से घि‍रे रहते हैं। वहीं नींद की कमी और खराब खानपान का असर भी उनके चेहरे पर नजर आने लगता है। बहुत से लोग उम्र से पहले ही थके हुए, कमजोर या बूढ़े नजर आने लगते हैं। खासतौर से स्‍क‍िन पर झुर्रियां, ढीलापन या चमक का कम होना इस बात का संकेत होता है कि आपको अपनी हेल्‍थ पर ध्‍यान देने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे सबसे ज्‍यादा द‍िक्‍कत तो मह‍िलाओं को होती है। कई बार तो वे इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देती हैं और केवल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स या मेकअप के जरिए इन्हें छिपाने की कोशिश करती हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि जब तक शरीर को अंदर से पोषण नहीं मिलेगा, तब तक स्‍क‍िन पर असली निखार नजर नहीं आएगा। जैसा क‍ि आप भी जानती हैं क‍ि चेहरा हमारी सेहत का आइना है, जो ये दिखाता है कि हम अंदर से कितने हेल्‍दी हैं।

    ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपका चेहरा उम्र के साथ और ज्यादा निखरे, तो जरूरत है खाने-पीने की आदतों पर ध्यान देने की। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको कुछ फलाें के बारे में बताने जा रहे हैं जो न केवल त्वचा की उम्र बढ़ने की रफ्तार को धीमा कर सकते हैं, बल्कि चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी ला सकते हैं। आइए उन फलों के बारे में जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    संतरा

    संतरा एक ऐसा फल है ज‍िसे खाने से न केवल आपको नेचुरल ग्‍लो म‍िलेगा, बल्‍क‍ि ये पूरे शरीर को भी स्‍वस्‍थ रखेगा। संतरे में व‍िटाम‍िन सी अच्‍छी मात्रा में पाए जाते हैं। ये स्‍क‍िन को कोलेजन बनाने में मदद करता है। कोलेजन हमारी स्‍क‍िन को टाइट करता है। इससे बुढ़ापे के लक्षण नजर नहीं आते हैं। ये झुर्रियों को भी कम करता है।

    जामुन

    जामुन में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये स्‍क‍िन की सेल्‍स को डैमेज होने से बचाने का काम करते हैं। इसके अलावा व‍िटाम‍िन सी से भरपूर ये फल कोलेजन के प्रोडक्‍शन में भी मदद करता है। इससे स्‍क‍िन टाइट और ग्‍लोइंग नजर आती है।

    यह भी पढ़ें: चेहरे पर शीशे जैसी चमक चाह‍िए, तो डाइट में शाम‍िल करें ये 5 फूड्स; हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज

    आंवला

    आंवला भी व‍िटाम‍िन सी से भरपूर होता है। अगर आप इसे डाइट में शाम‍िल करती हैं तो ये आपकी स्‍क‍िन की नेचुरली सफाई करता है। साथ ही इससे स्‍क‍िन पर कसाव आता है। ये झुर्रियाें काे भी कम करता है।

    अनार

    आपको बता दें क‍ि अनार में पॉलिफिनॉल्स नाम का एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होता है। इसे खाने से हमारे शरीर में खून की कमी पूरी होती है। साथ ही ये चेहरे से दाग धब्बों को हटाता है। साथ ही ये ब्‍लड सर्कुलेशन को भी बढ़ावा देता है। रोजाना एक अनार खाने से बुढ़ापे के लक्षणों को कम क‍िया जा सकता है।

    सेब

    सेब खाना तो हर क‍िसी को पसंद होता है। सेब में मौजूद फाइबर और विटामिन सी स्‍क‍िन को हाइड्रेट रखते हैं। ये झुर्रियों को भी कम करता है। अगर आप इसे डाइट में शाम‍िल करती हैं तो स्‍क‍िन पर नेचुरल ग्‍लो आता है।

    यह भी पढ़ें: Protein Diet के लिए बेस्ट होते हैं छोले, हफ्ते में तीन द‍िन भी खा ल‍िया तो शरीर पर द‍िखेगा जादुई असर

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।