Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J Beauty vs K Beauty: कोरियन या फिर जापानी, कौन-सा स्किन केयर रूटीन रहेगा आपके लिए बेस्ट?

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 06:23 PM (IST)

    कोरियाई और जापानी दोनों ही ब्यूटी रूटीन (J Beauty vs K Beauty) बहुत अच्छे हैं लेकिन अक्सर किसी एक को चुनते हुए लोगों के मन में सवाल आता है कि उनके लिए क्या ज्यादा बेहतर साबित होगा? अगर आप भी इसका जवाब जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको बताएंगे कि दोनों में से क्या ज्यादा बेस्ट है (Korean Skincare vs Japanese Skincare)।

    Hero Image
    J Beauty vs K Beauty: कोरियन या जापानी, कौन-सा स्किन केयर रूटीन है आपके लिए बेहतर? (Image: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। J Beauty vs K Beauty: ब्यूटी की दुनिया में दो बड़े ट्रेंड्स हैं। पहला कोरियाई ब्यूटी (K-Beauty) और दूसरा जापानी ब्यूटी (J-Beauty)। दोनों ही देश अपनी खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन के लिए जाने जाते हैं और इनके स्किन केयर रूटीन दुनिया भर में बेहद फेमस हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में, सवाल यह उठता है कि इन दोनों में से कौन-सा रूटीन आपके लिए बेहतर होगा (Korean Skincare vs Japanese Skincare)? आइए जानते हैं K-Beauty और J-Beauty में क्या अंतर हैं और किस तरह आप अपनी त्वचा के लिए सबसे बेस्ट रूटीन चुन सकते हैं।

    K-Beauty (कोरियन ब्यूटी)

    कोरियन ब्यूटी रूटीन अपनी कई स्टेप्स और प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। यह रूटीन आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देने और उसे चमकदार बनाने का काम करता है। इसमें डबल क्लींजिंग, टोनिंग, एसेन्स, सीरम, शीट मास्क, आई क्रीम, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन जैसे कई स्टेप्स शामिल होते हैं। कोरियाई ब्यूटी रूटीन में नेचुरल इंग्रेडिएंट्स जैसे कि शैवाल, ग्रीन टी, और सोयाबीन का इस्तेमाल किया जाता है।

    खासियत:

    • कई स्टेप्स
    • गहराई से पोषण
    • नेचुरल इंग्रेडिएंट्स
    • शीट मास्क का रेगुलर इस्तेमाल
    • ग्लोइंग स्किन का टारगेट

    यह भी पढ़ें- क्या सचमुच खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन का सपना सच कर सकती है ब्यूटी स्लीप?

    J-Beauty (जापानी ब्यूटी)

    जापानी ब्यूटी रूटीन कोरियाई रूटीन की तुलना में थोड़ा सिंपल है। यह रूटीन त्वचा को हेल्दी और नेचुरल रखने पर फोकस्ड हैं। इसमें डबल क्लींजिंग, लोशन, सीरम और मॉइश्चराइजर जैसे कुछ ही स्टेप्स शामिल होते हैं। जापानी ब्यूटी रूटीन में नेचुरल ऑयल्स जैसे कि कैमिला ऑयल और चेरी ब्लॉसम एक्सट्रैक्ट का इस्तेमाल किया जाता है।

    खासियत:

    • कम स्टेप्स
    • नेचुरल ऑयल
    • नेचुरल चीजों का इस्तेमाल
    • सिंपल रूटीन
    • लंबे समय तक चलने वाले रिजल्ट्स

    J ब्यूटी vs K ब्यूटी: कौन सा रूटीन आपके लिए बेहतर है?

    अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा बहुत ग्लोइंग हो और आप कई तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना एन्जॉय करते हैं, तो K-Beauty आपके लिए बेहतर हो सकता है। वहीं, अगर आप एक सिंपल और इफेक्टिव रूटीन चाहते हैं जो आपकी स्किन को हेल्दी रखे, तो J-Beauty आपके लिए बेहतर हो सकता है।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • दोनों ही रूटीन में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है।
    • अपने स्किन टाइप के मुताबिक प्रोडक्ट्स का चुनाव करें।
    • किसी भी नए प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
    • एक अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेना भी फायदेमंद हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- दूसरों के साथ करते हैं मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट शेयर? तो अपनी ही त्वचा को नुकसान पहुंचा रहे हैं आप

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा त्वचा के डॉक्टर से सलाह लें।