Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janmashtami पर हाथों की रौनक बढ़ाएंगे 5 Simple Mehndi Designs, आज ही सेव कर लें फोटोज

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 06:52 PM (IST)

    अगर आप भी इस जन्माष्टमी अपने हाथों पर झटपट सुंदर मेहंदी लगाना चाहती हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए एकदम सही है। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 ऐसे खूबसूरत और आसान मेहंदी डिजाइन (Janmashtami Mehndi Designs) जिन्हें आप खुद ही आसानी से अपने हाथों पर उतार सकती हैं।

    Hero Image
    Janmashtami Mehndi Designs: जन्माष्टमी पर हाथों में रचाएं 5 खूबसूरत मेहंदी डिजाइन (Source: AI-Generated Image)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Janmashtami Mehndi Designs: भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हर साल जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की खुशी में हर तरफ उल्लास का माहौल रहता है। बता दें कि इस स्पेशल मौके पर, महिलाएं अपने ट्रेडिशनल लुक को और भी खास बनाने के लिए मेहंदी लगाना बहुत पसंद करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में, अगर आपके पास घंटों बैठकर मेहंदी लगवाने का समय नहीं है या आप बहुत भारी-भरकम डिजाइन नहीं चाहती हैं, तो परेशान न हों! हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे 5 सिंपल और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन (Simple Mehndi Designs), जिनसे आप शगुन पूरा करने के साथ-साथ अपने हाथों की शोभा भी बढ़ा सकती हैं।

    जन्माष्टमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन-1

    (Source: AI-Generated Image)

    यह मेहंदी डिजाइन सबसे बेस्ट और आसान होता है। इसमें आप हथेली के बीच में एक बड़ा फूल बना सकती हैं और उसके चारों ओर पत्तियां या छोटे डॉट्स से सजा सकती हैं। उंगलियों पर भी आप ऐसे ही छोटे-छोटे फूल बना सकती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, यह डिजाइन दिखने में बहुत प्यारा लगता है और इसे बनाने में ज्यादा समय खर्च नहीं होता है।

    जन्माष्टमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन-2

    (Source: AI-Generated Image)

    अगर आप एक स्टाइलिश और मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो बेल मेहंदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इसमें आप कलाई से शुरू करके एक पतली बेल बना सकती हैं जो उंगली तक जाती है। आप इसमें फूल, पत्तियां या कुछ ज्योमैट्रिक शेप भी जोड़ सकती हैं। यह डिजाइन आपके हाथों को लंबा और सुंदर दिखाता है।

    यह भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2025: गोकुल में कब मनेगी कृष्ण जन्माष्टमी, तीन दिन तक रहेगी उत्सव की धूम

    जन्माष्टमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन-3

    (Source: AI-Generated Image)

    यह डिजाइन उन लोगों के लिए है जो बहुत कम मेहंदी पसंद करते हैं। आप अपनी एक उंगली के बेस पर एक गोलाकार डिजाइन बना सकती हैं और उसे अंगूठी जैसा लुक दे सकती हैं। आप इसे बाकी उंगलियों पर भी दोहरा सकती हैं। यह मेहंदी डिजाइन बहुत ही क्लासी और एलिगेंट लगता है।

    जन्माष्टमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन-4

    (Source: AI-Generated Image)

    अगर आपको थोड़ी ज्यादा भरी हुई मेहंदी चाहिए, लेकिन आसान तरीका ढूंढ रही हैं, तो नेट डिजाइन आजमा सकती हैं। इसमें आप हथेली पर हल्के-हल्के जाल बना सकती हैं। खास बात है कि यह मेहंदी डिजाइन आपके हाथों को भरा-भरा दिखाता है, लेकिन इसे बनाना काफी आसान होता है। इसके अलावा, आप नेट के बीच में छोटे-छोटे फूल या डॉट्स भी जोड़ सकती हैं।

    जन्माष्टमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन-5

    (Source: AI-Generated Image)

    यह एक बहुत ही ट्रेडिशनल और सुंदर मेहंदी डिजाइन है। आप अपनी हथेली के बीच में एक बड़ा गोला बना सकती हैं और उसके चारों ओर अलग-अलग पैटर्न बना सकती हैं। यह डिजाइन आपके हाथों पर बहुत यूनिक और अट्रैक्टिव लगेगा और इसे बनाना भी काफी आसान है।

    तो इस जन्माष्टमी, इन आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन को आजमाकर आप अपने हाथों की खूबसूरती को दोगुना कर सकती हैं। आप इन डिजाइन्स की तस्वीरें आज ही सेव कर लें, ताकि जरूरत पड़ने पर आपको बिल्कुल मुश्किल न हो।

    यह भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2025: 15 या 16 अगस्त, किस दिन मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी? यहां नोट करें पूजा विधि