Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोरिंग बॉटम पहनकर हो गई हैं बोर, तो ट्राई करें जीन्स के ये 6 स्टाइल; मिलेगा परफेक्ट लुक

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 12:48 PM (IST)

    ज्यादा हाइट की वजह से गर्ल्स अक्सर इस सोच में पड़ जाती हैं अपने स्टाइलिश टॉप या शर्ट के साथ क्या पेयर करूं। आप अपने लिए जीन्स के कुछ ऐसे स्टाइल चुन सकती हैं जो आपकी हाइट को भी सूट करे और लुक को भी बेहतर बनाए। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ स्टाइलिंग टिप्स।

    Hero Image
    लड़कियों के लिए ये जीन्स स्टाइल हैं परफेक्ट (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। किसी खूबसूरत टॉप या शर्ट के साथ अगर सही बॉटम मैच न किया जाए तो सारे लुक का मजा ही किरकिरा हो जाता है। खासकर ज्यादा गर्ल्स के लिए तो सही बॉटम चुनना और भी मुश्किल हो जाता है। सही कट और लेंथ वाली जीन्स ढूंढना एक मुश्किल टास्क लग सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको जीन्स के ऐसे ही कुछ स्टाइल्स के बारे में बताएंगे, जिसे सही तरह से स्टाइल कर आप परफेक्ट लुक पा सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैगी स्टाइल जीन्स

    क्लासिक स्ट्रेट लेग से थोड़ा ज्यादा बैगी स्टाइल की जीन्स को आप बूट्स के साथ पहन सकती हैं। यह दिखने में काफी स्टाइलिश और कम्फर्टेबल तो होती ही है। साथ ही इससे लुक और अच्छा लगने लगता है।

    यह भी पढ़ें- लड़कियों की Jeans की पॉकेट आख‍िर क्‍यों होती है छोटी? फैशन से लेकर मार्केटिंग तक जुड़ा है खेल

    बूट कट जीन्स

    अगर थोड़े हाई राइज के साथ यह जीन्स पहनी जाए, तो पैरों का पतलापन बैलेंस हो जाता है। यह जीन्स हमेशा अपनी फिटिंग की ही लें, क्योंकि पहले तो यह टाइट लगती है, फिर ढीली होने लगती है। इसे आप बैलेट फ्लैट और स्नीकर्स के साथ पेयर कर सकती हैं।

    वाइड-लेग जीन्स

    ये जीन्स काफी आरामदायक होती है। हल्के रंग की जीन्स गर्मी के मौसम के लिए सही होती है। इसे आप सफेद टी-शर्ट और चंकी सैंडल्स या फिर हील्स के साथ भी पहन सकती हैं।

    स्लाउची जीन्स

    स्ट्रेट-लेग स्लाउची जीन्स मिड राइज होना चाहिए, जिसकी कमर की फिटिंग परफेक्ट और लेग ज्यादा आरामदायक हों। वीकेंड पर इस जीन के साथ कलरफुल स्नीकर्स पेयर कर आप ज्यादा रिलेक्स महसूस करेंगी। इस पर आप टी-शर्ट या टैंक टॉप भी पहन सकती हैं।

    डार्क वॉश जीन्स

    इस जीन्स में आपको लॉन्ग और एक्स्ट्रा लॉन्ग साइज भी मिल जाएंगे। अगर आप वीकएंट नाइट डिनर पर जा रही हैं, तो इसके साथ सिल्क टॉप और हील वाले बूट्स काफी बेहतर मैच करेंगे।

    फ्लेयर जीन्स

    इस जीन्स की ज्यादा लंबाई इसे हील्स पर पहनने के लिए परफेक्ट बनाती है। इसमें आप फेडेड स्टाइल की जीन्स चुन सकती हैं, जिससे एक विंटेज लुक मिलता है। बेहतर लुक के लिए इसे आप क्रॉप शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- काली या डार्क जीन्स का उतरता है कलर, तो इन तरीकों से धोएं, रंग छूटना हो जाएगा बंद