करवा चौथ पर खूब जंचेंगे 5 Simple Mehndi designs, देखकर सब पूछेंगे कहां से लगवाई
करवा चौथ के दिन कई बार पार्लर जाने का समय नहीं मिलता और घर पर कुछ समझ नहीं आता। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसे आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, जिन्हें आप खुद से लगा सकती हैं या किसी से लगवाकर वाहवाही बटोर सकती हैं। इन डिजाइन्स को देखकर हर कोई आपसे बस यही पूछेगा, 'इतनी सुंदर मेहंदी कहां से लगवाई?'

करवा चौथ पर लगाएं ये मेहंदी डिजाइन (Picture Credit- AI Generated)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। करवा चौथ का त्योहार और मेहंदी का रंग, दोनों का रिश्ता सदियों पुराना है। जैसे-जैसे करवा चौथ नजदीक आता है, हर सुहागन स्त्री के मन में एक ही बात होती है- सबसे खूबसूरत और खास कैसे दिखा जाए। और इसमें सबसे अहम रोल निभाती है हाथों की मेहंदी, लेकिन क्या हो जब आपके पास पार्लर जाने का समय न हो और आप खुद से कुछ ऐसा कमाल करना चाहें कि हर कोई बस देखता रह जाए?
आज करवा चौथ के दिन अगर आप भी यही सोच रही हैं, तो अब चिंता छोड़ दीजिए, क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसे आसान और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन (karwa Chauth Mehndi Designs), जिन्हें आप चाहें तो खुद से भी लगा सकती हैं। जी हां, ये डिजाइन इतने खूबसूरत हैं कि इन्हें देखने के बाद हर कोई आपसे आर्टिस्ट का पता पूछने लगेगा।
डिजाइन-1
अगर यह आपकी पहली करवा चौथ है, तो आपकी मेहंदी भी खास होनी चाहिए। इसके लिए आपको खास भरावन मेहंदी ट्राई करनी चाहिए। दोनों हाथों में भरी हुई मेहंदी आपको बिल्कुल नई नवेली दुल्हन का लुक देगी और इसे देख हर कोई आपकी तारीफ करता नजर आएगा।
डिजाइन-2
करवा चौथ के मौके पर हाथों पर करवा चौथ मनाते कपल की फोटो वाली डिजाइन सबसे ज्यादा चलन में रहती हैं। साथ ही कपल के चारों पर डिजाइन इसे और भी खास बना देती है। अगर आप भी फुल करवा चौथ वाला लुक लेना चाहती हैं, तो इस डिजाइन को जरूर लगाएं। ये दिखने में बेहद खूबसूरत और काफी क्लासी लगती है।
डिजाइन-3
अगर आप मिनिमल मेहंदी लवर हैं और मेहंदी की ऐसी ही कोई डिजाइन तलाश रही हैं, तो ये डिजाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट होगी। हाथों के बीचों-बीच फूल की डिजाइन और उंगलियों पर ट्रेंडी डिजाइन आपको बिल्कुल फेस्टिव लुक देगी और आपकी खूबसूरती भी बढ़ाएगी।
डिजाइन-4
मेहंदी में मोर वाली डिजाइन हमेशा से भी पहली पसंद रही है। अगर आप भी ट्रेडिशनल मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस डिजाइन को जरूर फॉलो करें। हाथों में मोर, फूल और कैरी से बनी यह डिजाइन काफी सुंदर लगती है और करवा चौथ के मौके पर बिल्कुल परफेक्ट भी होती है।
डिजाइन-5
अगर आप एक वर्किंग वुमन हैं और आपके लिए मेहंदी की बड़ी और कठिन डिजाइन लगाने का समय नहीं है, तो आप 10 मिनट में लगने वाली इस डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं। हाथों पर बनी यह डिजाइन न सिर्फ लगाने में आसान है, बल्कि देखने में भी खूबसूरत लगती है। हाथों में बनी फूल-पत्ती की बेल और उंगलियों के पोर पर भरी मेहंदी आपको खूबसूरत लुक देगी।
ये डिजाइन भी हैं परफेक्ट
इन सबके अलावा आप कुछ और डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं, तो लगाने में आसान और देखने में खूबसूरत लगती है। आप नीचे दी गई मेहंदी डिजाइन भी लगा सकती हैं।
-1760009915502.jpg)
-1760009930823.jpg)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।