Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सॉफ्ट और शाइनी बालों के लिए घर पर ही बनाएं Keratin Hair Mask, इस्तेमाल का तरीका भी है काफी आसान

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 09:37 PM (IST)

    अगर आप भी टूटकर झड़ते और उलझे बालों से हैं परेशान हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको घर पर ही Keratin Hair Mask बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे (Keratin Treatment At Home) आपको आसानी से हेल्दी और शाइनी हेयर मिल सकेंगे और पार्लर के चक्कर काटकर पैसों की फिजूलखर्ची से भी काफी राहत मिलेगी। आइए जानें।

    Hero Image
    मुरझाए बालों में नई जान फूंक देगा घर पर बना Keratin Hair Mask, ऐसे करें इस्तेमाल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Keratin Hair Mask: हेल्दी और चमकदार बालों के लिए बैलेंस डाइट और खास देखभाल बेहद जरूरी है। हफ्ते में दो बार गुनगुने नारियल या बादाम के तेल से बालों की मालिश करने से बालों को नेचुरल ऑयल मिलता है और यह मजबूत होते हैं। इसके अलावा, नेचुरल हेयर मास्क और माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल बालों को पोषण देने में मदद करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ध्यान रखें कि स्ट्रेस भी बालों के झड़ने का एक बड़ा कारण है। इसलिए, तनाव कम करने के लिए योग, ध्यान या अन्य फिजिकल एक्टिविटीज का सहारा लें। साथ ही, अपने बालों को केमिकल ट्रीटमेंट से बचाएं। केराटिन हेयर मास्क बालों को मुलायम बनाकर इन्हें टूटने से बचाने में मदद करते हैं। खास बात है कि आप घर पर आसानी से केराटिन हेयर मास्क (DIY Keratin Hair Mask) बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

    केराटिन हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री

    • 2 बड़े चम्मच अलसी के बीज (फ्लेक्ससीड)
    • 1 कप नारियल पानी
    • 1 चम्मच शहद
    • 1 चम्मच नींबू का रस
    • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
    • 1 बड़ा चम्मच हेयर ऑयल (जैतून/नारियल/आर्गन तेल)

    केराटिन हेयर मास्क बनाने का तरीका

    1) अलसी जेल तैयार करें

    एक पैन में दो बड़े चम्मच अलसी बीज को भुने और फिर 1 कप नारियल पानी डालकर इसे धीमी आंच पर 7-10 मिनट तक पकाएं।जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए, इसे छानकर ठंडा कर लें।

    2) अन्य सामग्री मिलाएं

    ठंडा हुआ अलसी जेल लें और इसमें 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच नींबू का रस, 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और 1 बड़ा चम्मच हेयर ऑयल मिलाएं। अब इन सभी को अच्छे से फेंटें जिससे एक स्मूथ पेस्ट तैयार हो जाए।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में तेजी से झड़ रहे हैं बाल, तो Hair Growth बढ़ाने के लिए ऐसे करें प्याज के रस का इस्तेमाल

    ऐसे इस्तेमाल करें केराटिन हेयर मास्क

    • केराटिन हेयर मास्क का यूज करने के लिए सबसे पहले बालों को हल्का गीला करें जिससे मास्क बेहतर तरीके से लगे।
    • इसके बाद मास्क को बालों की जड़ों से सिरे तक ब्रश या हाथों की मदद से लगाएं।स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें।
    • फिर 40-45 मिनट तक मास्क को लगा रहने दें।शावर कैप पहनें जिससे नमी बनी रहे।

    हेयर मास्क के बाद कैसे करें हेड वॉश?

    1) शैम्पू और पानी का इस्तेमाल

    बालों को माइल्ड शैम्पू से वॉश करें। बालों को धोने के लिए हल्के गुनगुने पानी का यूज करें।

    2) कंडीशनर लगाएं

    बालों को धोने के बाद अगर आप चाहें तो बहुत हल्का कंडीशनर लगाएं। वैसे जरूरी नहीं है क्योंकि केराटिन हेयर मास्क से बाल ख़ुद ही सॉफ्ट हो जाते हैं।

    केराटिन हेयर मास्क के फायदे  

    • इसके रेगुलर इस्तेमाल से बाल सॉफ्ट, शाइनी और मजबूत बनते हैं।
    • यह मास्क बालों को पोषण देकर झड़ने और टूटने की समस्या कम करता है।
    • अच्छे रिजल्ट्स के लिए आप हफ्ते में एक बार इस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- हेयर केयर में शामिल करें ये 6 नेचुरल चीजें, जल्द ही घुटनों से नीचे पहुंच जाएगी चोटी

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।