Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पतली पूंछ बनती जा रही है चोटी, तो करें इस होममेड शैंपू का इस्तेमाल; मानसून में भी हेल्दी रहेंगे हेयर

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 01:42 PM (IST)

    मानसून के मौसम में बालों का झड़ना एक आम समस्या है। इस समस्या से निपटने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं लेकिन यह होममेड शैम्पू आपके बालों को लंबा घना और मजबूत बनाने में मदद कर सकता है। यह बिना केमिकल का शैम्पू बालों को नुकसान नहीं पहुंचाता। आइए जानें इसे बनाने का तरीका।

    Hero Image
    झड़ते बालों के लिए घर पर बनाएं शैंपू (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। चिलचिलाती धूप के बाद आखिरकार मानसून का मौसम आ चुका है। बारिश का यह सुहाना मौसम कई लोगों को बेहद पसंद होता है, लेकिन इस मौसम में कई सारी समस्याएं फ्री में साथ आती है। मानसून में न सिर्फ सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशानी की वजह बनी रहती हैं, बल्कि बालों से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालों का झड़ना इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिसकी वजह से बाल झड़कर-झड़कर झाड़ू बन जाते हैं। हेयरफॉल की समस्या को दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू नुस्खों तक, लोग टूटते-गिरते बालों से राहत पाने के लिए कई सारे उपाय करते हैं।

    अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जो अपने झड़ते बालों से तंग आ चुके हैं, तो इस होममेड शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद नेचुरल चीजें आपके बालों को लंबा-घना और मजबूत बनाने में मदद करता है।

    यह भी पढ़ें- टूट-टूटकर झाड़ू बन गए हैं बाल, तो घबराए नहीं! ऐसे करें नींबू का इस्तेमाल और पाएं लॉन्ग-शाइनी हेयर

    शैंपू बनाने के लिए सामग्री

    शैंपू बनाने के लिए बराबर मात्रा में आंवला,रीठा और शिकाकाई मिला दें।

    शैंपू बनाने का तरीका

    • होममेड शैंपू बनाने के लिए सबसे पहले आंवला, रीठा और शिकाकाई को रातभर पानी में एक साथ भिगो दें।
    • अब अगले दिन सुबह इन तीनों को पानी से अच्छे से उबाल लें। शैंपू को ज्यादा असरदार बनाने के लिए लोहे के बर्तन का इस्तेमाल करना बेहतर होगा।
    • जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो इसे ठंडा होने दें।
    • पानी ठंडा हो जाने पर इसे हाथों की मदद से अच्छे से मैश कर लें और पल्‍प को छान लें।
    • बस तैयार है आपका होममेड नेचुरल शैंपू तैयार है।
    • अब आप इसे अपने रेगुलर शैंपू की तरह बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

    इन समस्याओं के लिए फायदेमंद है यह शैंपू

    • बिना केमिकल से बना यह शैंपू बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता।
    • इसके नियमित इस्तेमाल से बालों को जड़ों को मजबूत करने में मदद मिलती है।
    • यह शैंपू स्कैल्प को हेल्दी बनाता है और इन्फेक्शन से दूर रखता है।
    • इसके इस्तेमाल से बालों को नेचुरल चमक और सॉफ्टनेस मिलती है।

    शैंपू में मौजूद सामग्री के फायदे

    • रीठा- आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर रीठा बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ बढ़ती है और स्कैल्प की डीप क्लीनिंग होती है।
    • आंवला- आंवला में भारी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो डैमेज हेयर को रिपेयर करने में मदद करते हैं और बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं।
    • शिकाकाई- यह बालों के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। इसके इस्तेमाल से बाल नेचुरली सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं।

    यह भी पढ़ें- कढ़ी पत्ते और नारियल तेल से बनाएं स्पेशल हेयर ग्रोथ ऑयल, बाल होंगे लंबे और मजबूत

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।