Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूध की मलाई से चेहरे पर आएगा कुदरती निखार, महीनेभर में दूर होगी टैनिंग; झुर्रियां भी हो जाएंगी गायब

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 04:03 PM (IST)

    क्या आप जानते हैं कि दूध की मलाई (Doodh Ki Malai) में मौजूद लैक्टिक एसिड एक अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (AHA) है जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है? जी हां आज इस आर्टिकल में हम आपको स्किन केयर की दूध की मलाई के कुछ बेमिसाल फायदों (Milk Cream Benefits) के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    Skin Care में ढेरों फायदे देती है दूध की मलाई, झुर्रियां और दाग-धब्बे हो जाते हैं दूर (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Milk Cream Benefits: सर्दी का मौसम आते ही हमारी त्वचा रूखी और बेजान-सी हो जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए हम अक्सर केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये हमारी स्किन के नेचुरल ऑयल्स को खींचकर कंडीशन को और ज्यादा बिगाड़ देते हैं। ऐसे में, क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में ही एक ऐसा घरेलू नुस्खा मौजूद है जो आपकी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना सकता है? जी हां, हम बात कर रहे हैं दूध की मलाई की (Milk Cream For Skin)! फैटी एसिड से भरपूर होने की वजह से यह डेड स्किन सेल्स को हटाती है और स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से आपको राहत दिलाती है। आइए जानें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्किन केयर में दूध की मलाई के फायदे

    त्वचा को निखारे

    मलाई में मौजूद लैक्टिक एसिड एक नेचुरल एक्सफोलिएंट है जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को निखारता है। यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।

    टैनिंग दूर करे

    मलाई में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को सूरज के हानिकारक प्रभावों से बचाते हैं और टैनिंग को कम करते हैं। नियमित इस्तेमाल से टैनिंग धीरे-धीरे कम हो जाती है और त्वचा का रंग समान हो जाता है।

    झुर्रियां होंगी दूर

    दूध की मलाई में मौजूद फैटी एसिड त्वचा को कोलेजन प्रोडक्शन में मदद करते हैं जो त्वचा को टाइट बनाकर झुर्रियों को भी कम करता है। यह स्किन को यंग और हेल्दी बनाए रखने में काफी मददगार है।

    यह भी पढ़ें- जिद्दी Black Heads को चुटकियों में गायब कर देंगे ये नुस्खे, जरा-सा भी नहीं होगा दर्द

    ड्राईनेस से छुटकारा

    मलाई स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करती है और इसे ड्राई होने से बचाती है। यह त्वचा को कोमल और मुलायम बनाती है।

    दाग-धब्बे दूर करे

    मलाई में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं। यह त्वचा को हर तरफ से एक जैसा निखार देने में मदद करती है।

    कैसे करें दूध की मलाई का इस्तेमाल?

    • सीधे लगाएं: रात को सोने से पहले चेहरे को साफ करके थोड़ी-सी ताजी मलाई लगाएं। मलाई में मौजूद नेचुरल ऑयल त्वचा को रात भर पोषण देते हैं। सुबह उठकर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।
    • शहद में मिलाकर: मलाई में थोड़ा-सा शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। यह मिश्रण त्वचा को गहराई से पोषण देता है और उसे मुलायम बनाता है। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर गुनगुने पानी से धो लें। शहद में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा को हेल्दी रखते हैं।
    • बेसन के साथ: मलाई में बेसन मिलाकर एक स्क्रब तैयार करें। यह स्क्रब डेड स्किन को हटाकर त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और उसे निखारता है। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। बेसन में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो स्किन को इन्फेक्शन से बचाते हैं।
    • दही और मलाई: मलाई में दही मिलाकर एक पैक तैयार करें। यह पैक त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और उसे शांत करता है। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर गुनगुने पानी से धो लें। दही में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को टोन करता है।

    यह भी पढ़ें- दाग-धब्बों से फीकी पड़ गई है चेहरे की रंगत, तो इस तरीके से करें एलोवेरा और नींबू का इस्तेमाल

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा स्किन के डॉक्टर से सलाह लें।